केबी कॉलेज बेरमो ने छात्रों में कौशल विकास के लिए जे० आई०एस० फाउंडेश न को अनुमति प्रदान किया..

बेरमो से! धीरज प्रसाद बरनवाल की खास रिपोर्ट!
केबी कॉलेज बेरमो ने छात्रों में कौशल विकास के लिए जे० आई०एस० फाउंडेश न को अनुमति प्रदान किया

केबी कॉलेज बेरमो में
मुख्यमंत्री सारथी योजना के अंतर्गत एक्सेल स्कीम के तहत जे० आई० एस० फाउंडेशन के द्वारा जे० एस०डी०एम०एस० ( झारखंड स्किल डेवलपमेंट मिशन सोसायटी) सेंटर खोले जाने का अनुमति प्रदान किया गया ।

इस कौशल विकास केंद्र में जे०आई०एस० फाउंडेशन के द्वारा निम्न कोर्स करवाए जाएंगे
1. सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस
2. रिसेप्शनिस्ट
3. ऑफिस असिस्टेंट
4. एचआर एग्जीक्यूटिव
5. रिक्रूटमेंट एग्जीक्यूटिव इत्यादि की ट्रेनिंग छात्रों को दी जाएगी , सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा एवं छात्रों का केंपस सिलेक्शन भी किया जाएगा।
इसके अलावा डिजिटल लिटरेसी, बेसिक कंप्यूटर नॉलेज, स्पोकन इंग्लिश की पढ़ाई एवं सर्टिफिकेट दिया जाएगा। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० केपी सिंहा ने बताया कि यह कौशल विकास केंद्र विद्यार्थियों के लिए कौशल विकास के लिए एक सुनहरा अवसर प्रदान करेगा एवं एवं विद्यार्थियों के हित में यह मील का पत्थर साबित होगा।

दूसरी ओर आज दिनांक 19/04/2023 को केबी कॉलेज बेरमो के रसायन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो० गोपाल प्रजापति को बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय द्वारा गठित प्रोक्टोरल बोर्ड का सदस्य नियुक्त होने पर प्राचार्य एवं शिक्षक तथा शिक्षकेतर कर्मचारियों द्वारा बधाई दिया गया। मौके पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!