ब्यूरो रिपोर्ट पलामू
अगजनी की दर्दनाक घटना मौके पर पहुँचे पूर्व सांसद भाजपा नेता मनोज कुमार व विधायक श्रीमति पुष्पा देवी
नौडीहा बाजार अंतर्गत गुलाबझरी निवासी शिव नारायण साव के घर में अचानक आग लग जाने से लाखों की संपत्ति जल कर हुई खाक।
गाय, गाय की बछिया, बकरी, मोटरसाइकिल, साइकिल, सहित घर के अनाज ,पलंग, फर्नीचर , कपड़ा लता सब जलकर खाक हो गया।
घटना की सूचना पाते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी जितेंद्र कुमार मंडल ने घटना का जायजा लिया।थाना प्रभारी अमन कुमार तड़के घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य में लग गये।
ग्रामीणो ने काफी मेहनत कर आग बुझाये ।पीड़ित परिवार को मुखिया हेवंती देवी, एवं पंचायत समिति सदस्य सुनीता देवी तथा समर्पण वेलफेयर ट्रस्ट के संतोष कुमार सिंह ने यथासंभव मदद का आश्वासन दिया।
पूर्व सांसद भाजपा नेता मनोज कुमार व विधायक श्रीमति पुष्पा देवी मौके पर पहुँचे और पीड़ित परिवार से मिलकर उसकी मदत की। विधायक श्रीमति पुष्पा देवी ने मुवावजा देने के संबंध में अधिकारियों से बात की और जल्द से जल्द राहत पहुँचाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया।
पूर्व सांसद भाजपा नेता मनोज कुमार ने अधिकारियों से कहा कि आवास निर्माण की प्रक्रिया को तुरंत शुरू किया जाए।
इस मौके पर सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे सभी ने विधायक का आभार जताया।