24/4/2023ग्राम पंडरिया छुईखदान ब्लॉक में शराब और यातायात जागरूकता को लेकर महाअभियान जियो और जीने दो चलाया जा रहा है
दिन सोमवार 24/4/2023समय 2.बजे स्थान पंडरिया छुईखदान ब्लॉक जिला के सी जी में अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन के जिलाध्यक्ष रानी राजलक्ष्मी तिवारी ने बताया कि उनका संगठन पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पांडे अनुभागी अधिकारी लालचंद मोहले एवं समस्त पुलिस स्टाफ व पंडरिया सरपंच एवं आसपास के गांव के जनप्रतिनिधियों, समस्त ग्राम वासियों के विशेष सहयोग से यह महा अभियान ,,जियो और जीने दो ,,चलाया जाना है जो 24/4/2023 सोमवार दोपहर 2बजे ग्राम पंडरिया में विशाल रूप से आयोजित किया जा रहा है समस्त जिले वासियों से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस महा अभियान को सफल बनाएं संगठन के मीडिया हेड शिवानी परिहार, रैना सिंह, हेमलता जैन, कोयल श्रीवास्तव ,मीनाक्षी जैन, निशा अग्रवाल, अंजू शर्मा ,सिमरन जैन ,लक्ष्मी लता जैन ,स्मिता चौरे ,सभी पदाधिकारियों की जनता से अपील है कि इस शराब और यातायात जागरूकता महाअभियान मे ज्यादा से ज्यादा उपस्थित होकर इस महा अभियान को सफल बनाने