मुस्लिम समुदाय ने मनाया ईद का त्यौहार
Report by – इदरीश विरानी
दामजीपुरा/भीमपुर ब्लॉक के दामजीपूरा में आज मुस्लिम समुदाय ने बड़े ही शांति पूर्वक ईद का त्योहार भाड़गाड़ ईदगाह पर जाकर मनाया मुस्लिम भाइयों ने एक दूसरे से गले मिलकर भाईचारा की मिसाल कायम की
जनाब जावेद काजी साहब द्वारा समझाया गया की सभी समाज को एकजुट होकर रहना है सभी से मिलजुल कर साथ चलना है
इस मौके पर सभी ग्रामीण एवं पुलिस बल कांता प्रसाद हेड साहब मौजूद रहे