हर्ष उल्लास के साथ मनाई गई ईद उल फितर…

हर्ष उल्लास के साथ मनाई गई ईद उल फितर

लोकेशन -जनपद बिजनौर

R9 Bharat मोहम्मद अरशद की रिपोर्ट

नजीबाबाद क्षेत्र के अंतर्गत थाना मंडावली के ग्राम भागुवाला व श्यामी वाला व अन्य आसपास के कई गांव के लोगों ने ईदगाह पर पहुंचकर काफी तादाद में लोगों ने बड़े अकीदत के साथ ईद की नमाज अदा की।
ईद का चांद शुक्रवार की शाम नजर आया तो मुस्लिम बहुल इलाकों में खुशी छा गई। लोगों ने चांद देखकर खुदा की बारगाह में हाथ उठा कर दुआएं मांगी और बाद में एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। उधर, चांदरात होते ही लोग देर रात तक बाजारों में खरीदारी करते रहे। भागुवाला मेन बाजार में देर रात तक काफी भीड़ देखने को मिली।
शुक्रवार की शाम चांद नजर आते ही लोगों ने खुशी का इजहार किया। पटाखा फूटते ही लोगों को चांद दिखने की तस्दीक हो गई। वहीं जो लोग छतों पर चांद का दिदार करने पहुंचे थे उन्होंने भी एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। जबकि इज्तेमाई कमेटी ने भी चांद का ऐलान कर दिया था। अन्य मस्जिदों से भी चांद की तस्दीक के एलान हुए। मुस्लिम बहुल इलाकों में लोग एक-दूसरे से गले मिले और मुबारकबाद दी। ईदगाह में सभी ने बारगाह ए इलाही में हाथ उठाकर अपने रब से पूरी उम्मत के लिए दुआएं मग फिरत की और अपने वतन हिंदुस्तान के अमनो अमान के लिए हिफाजत की दुआएं मांगी। इस मौके पर चौकी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने पुलिस बल के साथ बड़ी मुस्तैदी के साथ लोगों की सेवा की। सुरक्षा की दृष्टि को मद्देनजर रखते हुए पुलिस प्रशासन सतर्क नजर आया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!