छत्तीसगढ़ शिवसेना प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार जी के 40 वर्षों कि मेहनत एवं शिव सैनिकों कि निष्ठा का सम्मान करते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जी के सौजन्य एवं राष्ट्रीय सचिव अभिजीत अडसुल जी के प्रयास से छत्तीसगढ़ शिवसेना को शिवसेना प्रचार रथ प्रदान किया गया
जिसका लोकार्पण मुख्यमंत्री जी के सुपुत्र एवं कल्याण के सांसद श्रीकांत शिंदे जी भगवा ध्वज दिखा कर किया गया जिसमें छत्तीसगढ़ शिवसेना प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार जी एवं छत्तीसगढ़ शिव के प्रतिनिधि मण्डल द्वारा मा मुख्यमंत्री जी का साधुवाद दिया एवं छत्तीसगढ़ आगमन के लिए उन्हें आमंत्रित किया गया धनंजय सिंह परिहार जी ने जो हम शिव सैनिकों कि बात को मुख्यमंत्री राष्ट्रीय सचिव एवं महाराष्ट्र के कई विधायकों एवं सांसद तक हम छत्तीसगढ़ शिवसैनिकों कि बात को हम सब कि मेहनत को सार्थक कर दिया है परिहार जी एक सम्मान हमें दिया है जिसके हम सदा आभारी रहेंगे एवं सदैव आप के साथ क़दम से क़दम मिलाकर चलते रहेंगे वही 1 मई 2023 मजदूर दिवस का शुभ मुहूर्त मे तोड़ो यात्रा प्रारम्भ होना है जो पुरे प्रदेश का 90 विधान सभा मे से लगभग 45 विधान सभा तक यह चुनावी रथ प्रथम चरण मे भ्रमण कर जगह जगह नुक्कड़ सभा कर वर्तमान सरकार एंव पूर्व सरकार की नकामी योजना संकल्प का तोड़ एंव वादा फरेबी लालच देकर चुनाव पर भ्रम फैला कर चुनाव जीतते आ रहे है उसका चुनावी रथ से तोड़ो यात्रा पुरे 90 दिन दंतेवाड़ा माँ दंतेश्वरी मंदिर से पूजा अर्चना कर प्रारम्भ किया जावेगा जिसमे जिला सचिव राम ठाकुर 45 दिनों तक इस यात्रा मे अपना समय देंगे जो प्रदेश का विभिन्न मुद्दा जैसा की छत्तीसगढ़िया बेरोजगार को रोजगार देना न की बेरोजगार भत्ता देना 90% रोजगार मिले, किसानों का फ़सल का क़ीमत किसान को तय करने का अधिकार मिले या 3500 रूपये प्रति क्यूंटल धान खरीदी 20 क्यूंटल प्रति एकड़ हो, कसानों के लिये समस्त तहसील, उपतहसील मुख्यालय जनपद मुख्यालय पर किसानों के लिये विश्राम गृह(किसान भवन) का स्थापना करने, फ़सल बीमा 100%का बीमा राशि बीमा कम्पनी लेता है परन्तु बीमा क्लेम 40% से कम फ़सल उत्पादन पर दिया जाता वह प्रतिशत को बढ़ाकर 60% प्रतिशत फ़सल उत्पादन पर भी बीमा का क्लेम राशि प्रदाय करे, आरक्षण नीति अति ग़रीब परिवार जो किसी भी वर्ग जाती का हो उसे प्राथमिकता दिया जाए, यैसे विभिन्न मुद्दा को लेकर यह चुनावी रथ से तोड़ो यात्रा मे पुरे 90 विधान सभा क्षेत्र पर नुक्कड़ सभा कर आम मजदूर किसान बेरोजगार को जगा कर शिवसेना का तीर कमान मे मुहर लगाने का आह्वावान करेगी शिवसेना चुनाव जीतेगा तो समस्त मुद्दे को क्रियायन कराने मे अपना तन मन न्योक्षावर कर देगी