R9 भारत राहुल राठौड़ झिरन्या
भारतीय पर्वों में अक्षय तृतीया पर्व का विशेष महत्व है। जिसको देखते हुए झिरन्या नगर में कई स्थानों पर शादी ब्याह संपन्न हुए नगर में कई स्थानों पर दुकान व्यापार का भी मूहर्त हुआ पूर्व जनपद उपाध्यक्ष घनश्याम जी राठौड़ के सुपुत्र राहुल राठौड़ ने भी ज्वेलरी की दुकान का इस शुभ अवसर पर मूहर्त किया किसी भी नए काम की शुरुआत से लेकर महत्वपूर्ण चीजों की खरीदारी व शादी विवाह जैसे काम भी इस दिन बिना किसी शंका के किए जाते हैं
बद्रीनारायण के कपाट भी इसी दिन खुलते हैं। पौराणिक कहानियों के मुताबिक, इसी दिन महाभारत की लड़ाई खत्म हुई। द्वापर युग का समापन भी इसी दिन हुआ। इसी दिन भगवान श्रीकृष्ण ने युधिष्ठिर के पूछने पर यह बताया था कि आज के दिन जो भी रचनात्मक या सांसारिक कार्य करोगे, उसका पुण्य जरूर मिलेगा।