उतरौला नगर पालिका से निर्दलीय प्रत्याशी ने नुक्कड़ सभा कर नगर वासियों से मांगा समर्थन…

Place ~ उतरौला

Report ~ वाजिद हुसैन

R9 भारत उतरौला से वाजिद हुसैन की रिपोर्ट।

उतरौला नगर पालिका से निर्दलीय प्रत्याशी ने नुक्कड़ सभा कर नगर वासियों से मांगा समर्थन


उतरौला (बलरामपुर)
चुनाव चिन्ह आवंटन के बाद उतरौला नगर पालिका का चुनाव जोर पकड़ लिया है। सभी प्रत्याशियों ने मतदाताओं को अपने पाले में लाने व आप पक्ष में मतदान करने के लिए कार्य शुरू कर दिया है। शुक्रवार शाम उतरौला राजा बाजार के पुराना स्टेट बैंक के मैदान में निर्दलीय प्रत्याशी मोहम्मद अबरार खान द्वारा नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। सभा को संबोधित करते हुए मोहम्मद अबरार खान ने कहा कि उतरौला नगर पालिका क्षेत्र को ईमानदारी से चलाने के लिए आप लोग एक बार मुझे मौका दीजिए। मोहम्मद अबरार खान ने उतरौला वासियों से वादों की झड़ी लगा दी। उतरौला में बंद स्लाटर हाउस को पुनः संचालित कराने का काम करेंगे। नगर वासियों को नगर पालिका की तरफ से मुफ्त पानी दिया जाएगा। सभी नगर वासियों का हाउस टैक्स माफ होगा। नगर क्षेत्र के अंतर्गत मानचित्र स्वीकृति का कोई शुल्क नहीं देना होगा। शादी विवाह में नगरपालिका के तरफ से पांच हज़ार लीटर पानी टैंक नगर पालिका की ओर से मुफ्त उपलब्ध कराया जाएगा। सभी वार्डों एवं शहर पनाह नालो की साफ सफाई नियमित कराई जाएगी। बरसात के महीने में नगर क्षेत्र के अंतर्गत जलभराव की समस्या को देखते हुए वाटर सीवर बिछाया जाएगा। हिंदू मुस्लिम संयुक्त समिति का निर्माण कराया जाएगा तथा उसी के अंतर्गत नगर क्षेत्र के सारे कार्यों का संचालन कराया जाएगा। विधवा, वृद्धा पेंशन पंजीकरण का काम नगरपालिका की तरफ से मुक्त कराया जाएगा। अंत में उन्होंने कहा कि यहां के नेता कोई पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी, कोई पूर्व विधायक अनवर महमूद खान तो कोई पूर्व प्रत्याशी आसिफ खान का दामन थामे हुए हैं लेकिन मैंने हमेशा ख्वाजा गरीब नवाज का दामन थामा और आगे भी उन्हीं के दामन थामे रहूंगा।
नुक्कड़ सभा में हाफिज मोहम्मद रफी, साबिर, सभासद शमीम लंबू, मोहम्मद सलमान, मोहम्मद हनीफ, मोहम्मद रिजवान, पीर मोहम्मद, कल्लन बाबा, दबीर खान, इजहार खान पप्पू, अतीक , सल्लू आढ़ती, जुग्गन, मोहम्मद नेहाल, लाले शेख, शहजादे खान, नजर खान, मुबीन खान, हनीफ खान, शमशाद अली, हसीन ठेकेदार समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!