आमजन की समस्या/शिकायत के त्वरित निराकरण में सुधार लायें : पुलिस आयुक्त…

प्रेस नोट, भोपाल पुलिस
स्टेट कोऑर्डिनेटर मध्यप्रदेश भोपाल साहिल की विशेष रिपोर्ट
MN 8878420082

आमजन की समस्या/शिकायत के त्वरित निराकरण में सुधार लायें : पुलिस आयुक्त

पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र ने आज शाम नगरीय पुलिस भोपाल के सभी चारो जोन के अपराधो की समीक्षा बैठक ली, जिसमें एडिशनल सीपी श्री अवधेश गोस्वामी, एडिशनल सीपी श्री अनुराग शर्मा एवं समस्त डीसीपी, एडिशनल डीसीपी, एसीपी, थाना प्रभारी व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

अपराधों की समीक्षा पर पाया गया कि जिले में हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, चेन स्नेचिंग, चोरी, नकबजनी इत्यादि गंभीर प्रकरणों में कमी आई है। पुलिस आयुक्त श्री मिश्र द्वारा निर्देशित किया गया कि आमजन की समस्या/शिकायत के त्वरित निराकरण में सुधार लायें। महिला सम्बंधी मामलों व गम्भीर प्रकरणों मे फरार व ईनामी वारंटियो/आरोपियों को त्वरित कार्यवाही कर गिरफ़्तार करें। थाना क्षेत्र में आकस्मिक चेकिंग, हेलमेट चेकिंग, बलवा ड्रिल, रात्रि गश्त में चेकिंग करें, साथ ही बैंकिंग संस्थाओ में जाने वाले लोगों को जिन्होंने मास्क लगाया है उनकी अनिवार्य चेकिंग की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!