हेला ख्याल दंगल का हुआ समापन:हेला ख्याल दंगल में रचनाकारों ने जमकर राजनीति तंज कसे।
बयाना। उपखंड के गांव लहचौरा कला में हेला ख्याल दंगल का आयोजन हुआ,कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ अध्यापक रामप्रकाश ने की,वहीं हेला ख्याल दंगल में धाकड़ समाज की 15 दंगल पार्टियों ने हिस्सा लिया दंगल पार्टियों ने जमकर राजनीतिक तंज कसे।हेला ख्याल दंगल का समापन बुधवार को हुआ। जिसमे मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष ऋषि बंसल एवं विशिष्ट अतिथि भाजपा नेत्री डॉ ऋतु बनावत,पूर्व विधायक ग्यारसा राम कोली, डॉ पवन धाकड़, खिल्लोराम धाकड़ आगरा,श्रीराम धाकड़, धाकड़ समाज के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रमन धाकड़,प्रकाश धाकड़ आगरा रहे।सभी अतिथियों एवं दंगल पार्टियों का हेला ख्याल दंगल समिति की ओर से सम्मान कर पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर तुलसीराम धाकड़,सूबेदार महाराजसिंह,सत्यभान धाकड़,अनुरुद्ध धाकड़, पीतमधाकड़,कुंजीराम,सहनसिंह,गोरधन,निरंजनसिंह, डॉ नरेंद्र धाकड़,गुड्डा धाकड़ एवं हजारों की संख्या में श्रोता मौजूद रहे।