प्रेस विज्ञप्ति
दिनांक 27-04-2023
जिला जनसंपर्क कार्यालय, भोजपुर
आज दिनांक 27-04- 2023 को श्री संजय कृष्ण, उप सचिव, सूचना एवं जन-संपर्क विभाग, बिहार, पटना के द्वारा सूचना भवन स्थित जिला जनसंपर्क कार्यालय, भोजपुर के विभागीय योजनाओं का जांच किया गया।
जांच के क्रम में सूचना भवन का रखरखाव, कर्मचारियों की संख्या, विविध पंजियों का संधारण, लंबित अंकेक्षण, एसी /डीसी विपत्र, उच्च न्यायालय में लंबित वाद, ई-एडवरटाइजिंग, गांधी रथ द्वारा आयोजित प्रदर्शन एवं प्रदर्शन पर हुए व्यय, नुक्कड़ नाटक, होर्डिंग- फ्लेक्स के अधिष्ठापन तथा योजनाओं के आए एवं व्यय की जांच की गई।
उनके द्वारा शिवगंज महादलित टोला का निरीक्षण किया गया एवं वहां पर लगाए गए होल्डिंग फ्लेक्स जल- जीवन- हरियाली एवं चमकी बुखार से बचाव का भी निरीक्षण किया गया।
जांच के क्रम में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, भोजपुर के साथ जिला जनसंपर्क कार्यालय के कर्मचारी गण उपस्थित थे।