R9 भारत से रामाशीष कुमार की रिपोर्ट पाटन पलामू
उपस्वास्थ्य केन्द्र दीपोवा में बी पी एम सुनीता कुमारी ने किया औचक निरीक्षण
पलामू जिला के पाटन प्रखण्ड के नावाजयपुर थाना क्षेत्र के रुदीडीह पंचायत के हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर उप स्वास्थ्य केंद्र दीपोवा में बी पी एम सुनीता कुमारी ने औचक निरीक्षण किया जहां पर उप स्वास्थ्य केंद्र के सी एच ओ अनुपमा एका को स्वास्थ्य संबंधित कई प्रकार के दिशा निर्देश दिए गए एव उपस्वास्थ्य केंद्र को साफ सफाई पर विशेष ध्यान आकर्षित करते हुए स्वास्थ्य केंद्र को समय से संचालित करने का निर्देश दिया गया वही निरीक्षण के दौरान स्टोर में पड़े सभी दवाइयों का भी देखरेख की गई एवं उपस्वास्थ्य केंद्र में जो भी दवा उपलब्ध नहीं है उन्हें पूरा करने की निर्देश भी दिया साथ ही उप स्वास्थ्य केंद्र के बाहर लगे हुए सभी कचरे को अभिलंब साफ कराने की बात कही गई वही सी एच ओ अनुपमा एका के द्वारा है उपस्वास्थ्य केंद्र में पानी की कमी बताई गई मौके पर अकाउंटेंट धीरज कुमार सिन्हा एव उदय चौधारी उपस्थित रहे