नौ दिवसीय मां कोलेश्वरी प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के कलश यात्रा में शामिल हुए साहू सेना के केंद्रीय अध्यक्ष अरुण साहू l
R9 भारत से जयकांत कुमार की रिपोर्ट ll
चंदवारा: प्रखंड के उरवां में आयोजित श्री श्री 108 मां कोलेश्वरी प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ कलशयात्रा में तिलेश्वर साहू सेना के केंद्रीय अध्यक्ष अरुण साहू शामिल हुए l
यज्ञ स्थल पर पहुंचने पर सबसे पहले यज्ञ समिति के सदस्यों ने अंगवस्त्र एवं मां कोलेश्वरी मंदिर का प्रतीक चिन्ह देकर उनका स्वागत किया । वही अरुण साहू ने सबका आभार व्यक्त किया और कहा कि यज्ञ जैसे पवित्र जगहों पर शामिल होना मेरे लिए सौभाग्य की बात है । यज्ञ व हवन करने से वातावरण शुद्ध होता है और आसपास की नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है l और हमारे अंतर्मन मे सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है ।। ऐसे माहौल से हमारा मन भी शांत होता है l और हम अपने कार्य में बेहतर प्रदर्शन करते हैं ।। इसलिए हमारे क्षेत्र में ऐसे धार्मिक कार्य होते रहने चाहिए ताकि हम देश व समाज की उन्नति में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकें l
मौके पर तिलेश्वर साहू सेना के बरही प्रखंड उपाध्यक्ष सह मुखिया प्रतिनिधि छोटन ठाकुर, मुखिया संतोष कुशवाहा, मनोज पासवान, विधायक प्रतिनिधि राजकुमार यादव, समाज सेवी अरविंद यादव, राजू यादव, उप प्रमुख खुशबू देवी , गौरी शंकर बरनवाल, समाज सेवी कृष्णा यादव, मनोज बरनवाल,आदि सैकड़ों भक्त व श्रृद्धालु मौजूद थे ।।