तरहसी से सीताराम सोनी के रिपोर्ट
तरहसी पलामू : तरहसी प्रखंड के समाज सेवी सह भाजपा मंडल संयोजक अनिल सिंह के द्वारा प्रखंड के कई आंगनवाड़ी सेंटरो का दौरा किया, जिसमे कई आंगनवाड़ी मे बच्चे कम पाया गया, तो कई सेंटरो मे ठीक ठाक भी पाया गया, अनिल सिंह ने कहा तरहसी प्रखंड के कई आंगनवाड़ी सेंटर है जिसमे गैस सिलेंडर नहीं रहने के कारण लकड़ी चूल्हा पर ही खाना बनाया जा रहा है जो कि सेंटर मे पढ़ रहें बच्चे धुँवा से परेशान नजर आए, अनिल सिंह ने बाल विकाश परियोजना विभाग से मांग किया कि प्रखंड के सभी आंगनवाड़ी सेंटर मे गैस एवं सिलेंडर उपलब्ध कराया जाए!