बगहा से रविश मिश्र की रिपोर्ट
लोकेशन —- बगहा (बिहार)
स्लग —- सशस्त्र सीमा बल एवं सशस्त्र प्रहरी बल नेपाल के बीच मैत्रीपूर्ण वॉलीबॉल मैच का हुआ आयोजन
एंकर —— एसएसबी 21वीं वाहिनी बगहा के अधीन ई समवाय रामपुरवा के कार्यक्षेत्र में राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामपुरवा के प्रांगण में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) तथा सशस्त्र प्रहरी बल (एपीएफ) नेपाल के बीच मैत्रीपूर्ण वॉलीबॉल मैच का आयोजन किया गया lइस खेल का शुभारंभ दोनों देशों मधुर धुन राष्ट्रीय गान से किया गया श्री प्रकाश कमांडेंट, 21वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, बगहा ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि इस खेल को आयोजित करने का मुख्य उददेश्य दोनों देशो के बीच एक गहरा मित्रता का सम्बन्ध स्थापित करेगा और मित्रवत सम्बन्ध प्रगाढ़ होंगे एवं इस प्रकार के मैत्रीपूर्ण खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन समय समय पर होता रहेगा l
एसएसबी तथा एपीएफ नेपाल के बीच वॉलीबाल के जोरदार मुकाबले में एसएसबी विजेता रही एवं एपीएफ नेपाल उप-विजेता रही । कमांडेंट श्री प्रकाश के द्वारा विजेता एवं उप-विजेता टीमों को ट्राफी देकर पुरस्कृत किया गया lइस प्रतियोगिता में एपीएफ नेपाल टीम का मुख्य आरक्षी राम प्रसाद रिमाल एवं एसएसबी टीम का आरक्षी सामान्य मंदीप कुमार के द्वारा अपने अपने टीम का नेतृत्व किया जा रहा था ।