सामाजिक दायित्व के तहत स्वास्थ एंव परिवार कल्याण मंत्रालय…

बेेरमो से! धीरज प्रसाद बरनवाल की खास रिपोर्ट!

जारंगडीह के बी कॉलेज बेरमो ने बेस्ट प्रैक्टिस एवं सामाजिक दायित्व के तहत स्वास्थ एंव परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के आहवाहन पर निक्षय मित्र के रूप में निंबंधन कराया है, जिसके अन्तर्गत के बी कॉलेज द्वारा पांच टीबी रोगियों को गोद लिया गया है। इस अभियान में के० बी० कॉलेज, बेरमो द्वारा जिला स्वास्थ अधिकारी द्वारा नामित रोगियों को एक वर्ष के लिए खादय सामग्री एवं अन्य सहायता प्रदान किया जायेगा।
आज इस कार्यक्रम में पाॅच रोगियों क्रमश अजय कुमार तांती, बबलू कुमार तुरी, अजय भुईयां, नंदनी कुमारी, विवेक करमाली को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० के० पी० सिन्हा द्वारा खाद्य सामग्री वितरित किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक प्रो गोपाल प्रजापति, प्रो आर पी पी सिंह, डॉ० वासुदेव प्रजापति, डॉ व्यास कुमार , प्रो० राजू कुमार बड़ाईक, डॉ० अलीशा वंदना लकड़ा, डॉ निला पूर्णिमा तिर्की, डॉ अरुण कुमार राय महतो, प्रो० अमित कुमार रवि, प्रो० मधुरा केरकेट्टा, प्रो मनोहर मांझी, प्रो० नितिन चेतन तिग्गा, प्रो पी पी कुशवहा तथा शिक्षकेतर कर्मी रविन्द्र कुमार दास, दुर्गा प्रसाद पासवान,सदन राम, विक्रम सिंह रवि प्रकाश यदुवेन्दु,मों साजिद, विमल कुमार, दीपक कुमार , संतोष राम, पुरुषोत्तम चौधरी, सीएस मिश्रा , कलावती देवी , आशा देवी , सुसारी देवी, भगन इत्यादि के अलावा अनुमंडल स्वास्थ विभाग के टीम जिनमें मुख्य रूप से राज कुमार, विवेक कुमार जायसवाल, इंद्रजीत कुमार एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!