पूर्व सैनिक संघ ने अपनी मांगों के समर्थन में सांसद को सौंपा ज्ञापन
बयाना 30 अप्रेल। पूर्व सैनिक संघ व सैनिकों के परिजनों की ओर से अपनी मांगों के समर्थन में चलाए जा रहे देशव्यापी आंदोलन के तहत आज बयाना में बयाना के पूर्व सैनिक संघ के सदस्यों की ओर से क्षेत्रीय सांसद रंजीता कोली को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व रक्षामंत्री के नाम अलग अलग ज्ञापन सौंपकर सैनिकों व पूर्व सैनिकों और उनके परिजनों की मांगों को मंजूर कराए जाने की मांग की। पूर्व सैनिक संघ अध्यक्ष बलराम कांमर व देवीसिंह पटवारी ने बताया कि अपनी मांगों को लेकर गत 20 फरवरी से दिल्ली में भी लगातार धरना प्रदर्शन जारी है। ज्ञापन में सैनिकों व पूर्व सैनिकों एवं उनके परिजनों की वेतन व पेंशन विसंगतियों को दूर कर उन्हें पूर्व की भांति सभी सुविधाऐं दिए जाने, वीरांगनाओं को समान पेंशन आदि मांगें की गई है।