राजेन्द्र शर्मा फिर बने पेंशनर समाज अध्यक्ष, पेंशनरों ने माला-साफा पहना किया स्वागत
बयाना। राजस्थान पेंशनर समाज उपशाखा बयाना की कार्यकारिणी अध्यक्ष पद का चुनाव रविवार को कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में संपन्न हुआ। चुनाव में एकमात्र नामांकन आने से वर्तमान अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद शर्मा को ही पुनः निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। चुनाव अधिकारी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज कुंभज एडवोकेट और स्कूल व्याख्याता विजयभान गुप्ता ने बताया कि पेंशनर समाज अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए रविवार को निर्वाचन प्रक्रिया की गई। निर्धारित समय तक एकमात्र नामांकन पत्र राजेन्द्र प्रसाद शर्मा का प्राप्त हुआ। जांच में नामांकन पत्र सही पाए जाने पर राजेंद्र प्रसाद शर्मा को अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित किया गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष को शपथ दिलाकर निर्वाचन प्रमाणपत्र सौंपा गया। चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद मौके पर मौजूद पेंशनरों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष का मालाएं-साफा पहनाकर जोरदार स्वागत किया और जुलूस के रूप में उन्हें गांधी चौक स्थित उनके आवास तक पहुंचाया गया।