केसरिया में पार्क निर्माण का हुआ शिलान्यास
असरफ आलम केसरिया(पूर्वी चंपारण)
केसरिया नगर अध्यक्ष रजनीश कुमार पाठक उर्फ रिंकू पाठक ने 42 लाख 50 हजार की लागत से अखरवा पोखर का सौन्दर्यीकरण कार्य का शिलान्यास किया।इस अवसर पर एक सभा को संबोधित करते हुए नगर अध्यक्ष रजनीश कुमार पाठक उर्फ रिंकू पाठक ने कहा कि इस पोखर का सौन्दर्यीकरण और यहां पार्क का निर्माण कराया जाएगा। जिससे सुबह में टहलने वाले लोगों के लिए वेहतर अवसर प्रदान किया जा रहा है।यह नगर पंचायत के तरफ से केसरिया वासियों के लिए तोहफा है। वहीं उन्होंने सभी पार्षदों को कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए धन्यवाद दिया। वहीं पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि दो साल कोरोना का समय था और एक साल हम थोड़ा परेशान थे इसके बावजूद भी हमारे दो साल के कार्य काल दस साल के कार्य काल पर भारी है।यह दावा है हमारा।हमको दो साल समय मीला केसरिया का विकास किया जनता अगर मुझे दूसरा मौका देती है तो केसरिया को स्वर्ग बना दूंगा।इस सभा की अध्यक्षता पूर्व नगर उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने की जबकि संचालन पूर्व वार्ड पार्षद श्यामबाबू प्रसाद कर रहे थे।इस अवसर पर नगर के वार्ड पार्षद अजीत कुमार साहू, मनोज राम,रौशन सर्राफ, मुकेश कुमार, सोनू सिंह, नितेश कुमार सिंह, बिट्टू पाठक,चमन खां, समेत अन्य लोग मौजूद थे।