बलिया न्यूज
डिस्ट्रिक्ट रिपोर्टर प्रभुनाथ सिंह पत्रकार आर 9 भारत
बलिया जिले के बैरिया नगर पंचायत के समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार उमरावती देवी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन रविवार की देर शाम सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम में पार्टी के सैकड़ों वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे,जहाँ चुनाव की रणनीति पर भी व्यापक चर्चा की गई ।
उद्घाटन समारोह में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुये पूर्व मंत्री व लोकसभा प्रभारी सनातन पाण्डेय ने कहा कि भाजपा सरकार में सिर्फ थोथी घोषणाएं होती है-बिकास नहीं । जनता भय,भूख और भ्र्ष्टाचार से कराह रही है । नगर निकाय के चुनाव में सरकार को जनता मुहतोड़ जबाब देगी । पूर्व मंत्री तारकेश्वर मिश्र ने कहा कि आदर्श बैरिया नगर में पिछला कार्यकाल बिकास से बंचित और काफी अशांत रहा , जनता अबकी बार काफी सोच-समझ कर अपना मतदान करेगी ।
बैरिया विधायक जयप्रकाश अंचल ने अपने सम्बोधन में कहा कि बैरिया नगर पंचायत का गठन समाजवादी सरकार द्वारा किया गया था और बैरिया के बिकास के लिए तत्कालीन सरकार ने काफी धन भी उपलब्ध कराया था। उन्होंने कहा कि बैरिया नगर पंचायत का बिकास समाजवादी अध्यक्षा द्वारा ही हो पायेगा । श्री अंचल ने जोर देकर कहा कि बड़े सोच-समझ कर स्वच्छ छवि वाले प्रत्याशी को पार्टी द्वारा मैदान में उतारा गया है । जनता एक तरफ खाई और दूसरी तरफ कुआँ में गिरने के बजाय अबकी बार शान्ति,सदभाव और बिकास के प्रतिमूर्ति उमरावती देवी को जनता अपने सेवक रूप में चुनेंगी । सभा को सम्बोधित करते हुए पार्टी के जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव ने शक्त लहज़े में कहा कि पार्टी के किसी भी कार्यकर्ता अथवा नेता को पार्टी गतिविधियों के विपरित पाये जाने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि जनपद के सभी सीटों पर पार्टी दमदारी से चुनाव मैदान में है और शत-प्रतिशत परिणाम भी सामने होगें ।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नगर पंचायत प्रत्याशी उमरावती देवी, जिला महासचिव राजन कनौजिया,रामेश्वर पासवान, शिवशरण तिवारी, अरविंद तिवारी,शैलेश सिंह,विनायक मौर्य, उमेश यादव, ओमप्रकाश उर्फ लालू यादव,आनन्द शंकर गोड़, संजय यादव तथा कमलेश वर्मा आदि ने अपना-अपना विचार व्यक्त किया । सभा का संचालन राजप्रताप यादव व संचालन अजय सिंह ने किया ।