ब्यूरो रिपोर्ट पलामू
उपायुक्त कार्यालय में हुआ जनता दरबार का आयोजन
आज दिनांक 02 मई 2023 को उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी श्री आंजनेयुलू दोड्डे ने अपने कार्यालय वेश्म में जनता दरबार का आयोजन किया। आज के जनता दरबार में लगभग 30 आवेदन प्राप्त हुये जिस उपायुक्त ने सभी आवेदनों को संबंधित पदाधिकारी के पास भेज 15 दिनों के भीतर निष्पादन करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे के कार्यालय वेश्म में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में उपायुक्त ने लोगों की समस्याओं को सुना। उपायुक्त ने कहा कि अधिकारी एवं कर्मी लोगों की समस्याओं को दूर करने का प्रयास करें,ताकि जिला प्रशासन के प्रति उनका विश्वास बना रहे। जनता दरबार में प्रधानमंत्री आवास योजना, बैंक से संबंधित मामले, वृद्घा पेंशन,जमीन, राशन, पानी आदि से संबंधित मामलों से लोगों ने अवगत कराया। उपायुक्त ने टेलीफोन के माध्यम से अधिकारियों से बात कर तुरंत मामलों को निष्पादित करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने शिकायतकर्ताओं से कहा कि अगर आपकी समस्या दूर नहीं होती है तो इसकी सूचना तुरंत उचित माध्यम से मुझे दें। आपकी हर परेशानियों को दूर करना जिला प्रशासन कर्तव्य है।