बेेरमो स! धीरज प्रसाद बरनवाल की खास रिपोर्ट!
सीटू यूनियन कार्यालय जारंगडीह में मई दिवस संपन्न जारंगडीह NCOEA (CITU) जारंगडीह अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के मौके पर सीटू यूनियन कार्यालय जारंगडीह से यूनियन के जोनल सचिव श्याम बिहारी सिंह की अध्यक्षता के अवसर पर प्रातः जारंगडीह सीटू यूनियन कार्यालय से भी टी सेंटर कार्यालय तक रैली निकाली गई पुनः सीटू यूनियन कार्यालय पहुंचकर सभा में तब्दील हो गई ।इस मौके पर झंडोत्तोलन एवं यूनियन के तमाम पदाधिकारियों ने मई दिवस के मौके पर विस्तृत चर्चा किया और मजदूरों के कार्यों की सराहना किया गया। मौके पर शाखा सचिव मोहम्मद निजाम अंसारी, कमलेश कुमार गुप्ता, दिनबंधु प्रसाद ,नरेश राम ,मोहम्मद मुस्तफा, समसुदीन अंसारी, मुहीउद्दीन अंसारी,सुरेश कुमार यादव, समीर सेनगुप्ता सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे