बेेरमो से! धीरज प्रसाद बरनवाल की खास रिपोर्ट!
फुसरो नगर परिषद क्षेत्र राजाबेडा ढोरी बस्ती रजक टोला में हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा सह हवणयम यज्ञ में कथावाचक स्वीटी शास्त्री जी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया डॉ रविंद्र उषा सिंह चैरिटेबल फाउंडेशन के चेयरमैन सह समाजसेवी डॉ उषा सिंह और मंदिर में माथा टेक क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना की साथ में यज्ञ समिति के अध्यक्ष लालजी रजक, कोषाध्यक्ष रंजीत पाल,सचिव सुरेश रजक,भाजपा नेता रमेश स्वर्णकार, संतोष भगत, प्रकाश कुमार, पंकज रजक,राकेश रजक उपस्थित थे