मंझौली पंचायत के मुखिया कई योजनाओं का किया शिलान्यास!

भारत से सीताराम सोनी के रिपोर्ट तरहसी

मंझौली पंचायत के मुखिया कई योजनाओं का किया शिलान्यास!


ग्राम पंचायत मंझौली टू में आज मझौली टू के माननीय मुखिया चांदनी सिंह के द्वारा ग्राम कमलकेडिया, पतीला, मंझौली, और ग्राम मझिगवा में कई सारे योजनाओं का शिलान्यास किया गया जिसमें मुख्य रूप से मझौली पंचायत के देव तुल्य गार्जियन माताएं और सभी कार्यकर्ता गण उपस्थित हुए, साथ ही साथ चांदनी सिंह जी ने क्षेत्र का लोगों से मिलकर हालचाल जाना,पंचायत के तमाम लोगो ने अपने मुखिया का जोरदार स्वागत किया,मुखिया जी ने कहा कि जितना भी जन उपयोगी योजना है, वही काम होना है, और हम लोग कहने में नहीं काम करने में विश्वास रखते हैं, आज जो भी योजनाओं का शिलान्यास किया गया है, वह चुनाव में किया गया मेरा वादा था,जिस पर मैं खरा उतरने की प्रयास कर रही हूं,और आगे भी जनकल्याणकारी योजनाएं हमारे पंचायत में चलेंगी और पूरे पंचायत के लोगों ने जो हम पर विश्वास दिखाया है मैं हमेशा उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगी!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!