भगवान सहस्त्रबाहु के अपमान का मामला, पंडित धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग
हैहय कलचूरी कलार समाज ने सैकड़ो लोगों ने भीमपुर पुलिस चौकी में दिया ज्ञापन
पंडित धीरेंद्र शास्त्री मुर्दाबाद मुर्दाबाद
हैहय कलचूरी कलार समाज जिंदाबाद जिंदाबाद के लगे नारे
भीमपुर
भीमपुर ब्लॉक मुख्यालय में पुलिस चौकी में ज्ञापन देकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग
ज्ञापन में बताया गया भगवान राजराजेश्वर सहस्त्रार्जुन जी का अपमान कर कथा वाचन करते हुए अपमानजनक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया फेसबुक में अपलोड कर सोशल मीडिया में प्रचारित एवं प्रसारित कर धार्मिक भावनाएं भड़काकर हैहय क्षत्रिय कलचुरी कलार समाज के प्रति अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए जानबूझकर मिथ्या कथन कहकर लोग शांति भंग किए जाने एवं धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के कारण अपराध पंजीकृत कर कार्रवाई किए जाने हेतु ज्ञापन सौंपा गया है
पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर केस दर्ज करने को लेकर भीमपुर कलार समाज के लोगों ने आज दिनांक 4/5/2023 को रैली निकाली गई एवं पंडित धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ नारेबाजी की गई एवं ज्ञापन दिया गया ज्ञापन में बताया गया की उन्हें अवगत कराया कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर यदि जल्द से जल्द कोई कार्रवाई नहीं की तो कलचुरी कलार समाज द्वारा जिला मुख्यालय पर उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसका पूर्ण जिम्मेदार शासन प्रशासन रहेगा भीमपुर में ज्ञापन दिया गया समाज के अध्यक्ष श्री दिलीप आर्य जी हिड़ली समाज के संरक्षक श्री राजकुमार जी रायपूरे जी श्री प्रमोद जी आर्य, श्री अजीत जी रायपुर ,ओम जी जयसवाल श्री अनिल जी आर्य , संतोष जी आर्य धामनिया, कृष्णा जी आर्य रंभा मुकेश जी आर्य धनोरा, सचिन रायपूरे जी भीमपुर, अंकुश पटेल भीमपुर, अंकित आर्य भीमपुर, नीरज रायपूरे लक्कड़ जाम एवं अन्य लोगों की उपस्थिति में भीमपुर कलार समाज द्वारा ज्ञापन दिया गया