बच्चों को बूमरैंग खेल के विषय में मार्गदर्शन दिया गया
संवाददाता इदरीश विरानी
दामजीपुरा/शासकीय महाविद्यालय भीमपुर में अंतरराष्ट्रीय स्तर के बूमरैंग खिलाड़ी श्री राहुल उईके द्वारा बच्चों को बूमरैंग खेल के विषय में मार्गदर्शन दिया गया l। इस कार्यक्रम का आयोजन आजादी का अमृत महोत्सव समिति एवं क्रीडा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किया गया । महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर बबीता राय द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत एवं अतिथि परिचय कराएं गया । कार्यक्रम के संचालक सहायक प्राध्यापक श्री शंकर सातंकर द्वारा मुख्य अतिथि का खेल का अनुभव एवं खेल प्रतियोगिता के विषय में जानकारी दीगई । महाविद्यालय के सहायक अध्यापक श्री लेख राम दरसीमा एवं क्रीड़ा अधिकारी द्वारा बच्चों को संबोधित किया गया । श्री सुनील जी के द्वारा बच्चों को ग्राउंड में ले जाकर विभिन्न बूम रंक दिखाए गए एवं उन्हें फेकना सीखने की प्रैक्टिस कराई गई । श्री उईके जी द्वारा बताए गए की उन्होंने कोविड-19 के समय में यह प्रैक्टिस की , उसके वीडियो अपलोड किए और उसके बाद में उन्हें इस खेल के वरिष्ठ खिलाड़ियों द्वारा बूम रैंक भेंट किए गए । इसके बाद उन्होंने नेपाल फ्रांस में भारत का प्रतिनिधित्व किया । उन्होंने महाविद्यालय के बच्चों को निरंतर मार्गदर्शन देने की बात की । महाविद्यालय परिवार को एक बूमरैंग भेंट किया गया।