रिपोर्ट – पवन शर्मा जगनेर आगरा
आगरा
प्रत्याशियों का भाग्य मतदान पेटियों में बंद, 13 को आएगा रिजल्ट,

आगरा उत्तर प्रदेश के 37 जिलों में 4 मई दिन गुरुवार को नगर निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान हुआ, सुबह सात बजे से शाम 6 बजे तक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया , सभी उम्मीदवारों का भाग्य EVM और मत पेटियों में बंद हो गया. 13 मई को परिणाम घोषित किए जायेंगे. बता दें जिसमे आगरा जनपद के नगर पंचायत जगनेर में लगभग 80 फीसदी वोट पड़े, वहीं खेरागढ़ नगर पंचायत में 63.73 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया,। इस बार भाजपा से बागी हुए निर्दलीय प्रत्याशियों ने भाजपा उम्मीदवारों को कड़ी टक्कर दी है जिसमें नगर पंचायत जगनेर में निर्दलीय प्रत्याशी कुलदीप गर्ग के समर्थक और भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मी कुशवाह अग्रवाल समर्थकों में कड़ी झड़प की खबर है, बताया जा रहा है कि पोलिंग बूथ से महज 50 मीटर की दूरी पर निर्दलीय प्रत्याशी वोटरों पर दबाव बना रहे थे, स्थानीय पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लिया गया।