रातीबड़ पुलिस ने 24 घंटे के अंदर शातिर नकबजन किये गिरफ्तार…

प्रेस-नोट, थाना रातीबड़

स्टेट कोऑर्डिनेटर मध्यप्रदेश भोपाल साहिल की विशेष रिपोर्ट
MN 8878420082
रातीबड़ पुलिस ने 24 घंटे के अंदर शातिर नकबजन किये गिरफ्तार

सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ़्तार।

आरोपियों से चोरी का मशरूका किया बरामद

घटना का विवरण- दिनांक-04.05.23 को फरियादी हीरा सिंह नेगी पिता नारायण सिंह नेगी उम्र 37 वर्ष निवासी- ब्लाक नं 02 क्वार्टर न्यू पुलिस रेडियो कालोनी भदभदा रोड़ भोपाल ने थाना आकर जुबानी रिपोर्ट किया कि मेरे माता पिता मन 29,.30 गायत्री कालोनी फेस-02 कलखेड़ा रोड़ नीलबड़ थाना रातीबड़ में रहते है ,जो दिनांक 29.04.23 को सुबह 08.00 घर का ताला बन्द कर बाहर चले गये थे जो आज दिनांक 04.05.23 को शाम को 07.00 बजे आकर देखा कि गेट का ताला टूटा था और घर का दरवाजा खुला था तो मुझे मेरे पापा ने फोन कर बताने पर मैं घर आया और घर के अंदर का ताला टूटा पड़ा मिला घर के अंदर जाकर देखा तो आलमारी खुली थी ओर सामान बिखरा पड़ा था आलमारी की दराज में रखे सोने के एक जोड़ी टाप्स,एक सोने की अंगूठी रखे हुयी थी जो नहीं मिले कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है बाकी सामान में अपनी मां के आने पर बताउंगा । फरियादी कि रिपोर्ट पर थाना रातीबड़ भोपाल में अपराध क्रमांक 156/23 धारा 454.380 भादवि का पंजीबद्द कर विवेचना में लिया गया ।

प्रकरण में तत्काल माल मुल्जिम की बरामदगी हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रातीबड़ के नेतृत्तव में टीम गठित की गयी ।

टीम के सतत प्रयासों के चलते सीसीटीव्ही फुटेज एवं तकनीकी साक्ष्यो के आधार पर दिनांक 05.05.23 को प्रकरण में चोरी गया मशरुका को आरोपीगणो से विधिवत बरामद किया गया है ।

गिरफ़्तार आरोपीः- 01. बबलू उर्फ प्रकाश पिता सोपान बलाई उम्र 50 वर्ष नि.मन 28,55 झुग्गी आशिमा माल थाना मिसरोद भोपाल।

02.इरफान पिता अनवर खान उम्र 25 साल नि.माडल ग्राउंड थाना शाहजानाबाद भोपाल।

नोट- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रातीबड़ जयहिन्द शर्मा व गठित टीम उनि मनोज दवे,सउनि अंतराम यादव,प्रआर 496 रविन्द्र पाल,आर 3204 बालेन्द्र सिंह भदौरिया,आर 2090 रवि पाल व आर विश्वप्रताप सिंह टेक्निकल सेल पुलिस उपायुक्त जोन-01 कार्यालय की महत्व पूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!