रसड़ा विधायक उमाशंकर सिंह ने बैरिया के निर्दलीय प्रत्याशी पूनम सिंह के पक्ष मे जोरदार प्रचार किये।

बलिया न्यूज
डिस्ट्रिक्ट रिपोर्टर प्रभुनाथ सिंह पत्रकार आर 9 भारत बलिया

रसड़ा विधायक उमाशंकर सिंह ने बैरिया के निर्दलीय प्रत्याशी पूनम सिंह के पक्ष मे जोरदार प्रचार किये।

बैरिया बलिया। नगर निकाय का चुनाव ज्यों ज्यों नजदीक आता जा रहा है प्रत्याशियों के समर्थक व दल पार्टी के बड़े नेता अपने अपने पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार काफी जोर शोर से करते देखे जा रहे हैं। शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में बैरिया में जहां नीरज शेखर ने रोड शो निकालकर अपनी जोर आज़माईश की, कहा कि भाजपा प्रत्याशी को पुनः सत्तासीन कर भाजपा की ट्रिपल इंजन की सरकार बनाकर बैरिया नगर पंचायत के विकास में सहयोग करें। वही समाजवादी पार्टी के बैरिया विधायक जय प्रकाश अंचल ने नगर पंचायत के मिश्र के मठिया सहित अन्य वार्डो में समाजवादी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के पक्ष में जनसंपर्क कर पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की अपील की। श्री अंचल ने कहा कि नगर पंचायत बैरिया का दर्जा हमारी पार्टी के कार्यकाल के दौरान घोषित किया गया था। परंतु अफसोस नगर पंचायत के लिये मिले धन का सिर्फ व सिर्फ बंदरबांट किया गया। नगर पंचायत का कोई भी वार्ड का विकास कहीं भी नही दिख रहा है। विकास का प्रोपगंडा करने वाली नगर पंचायत की अध्यक्षा का विकास तहसील के चौतरफा परिक्रमा करने से उसका पोल खुल जायेगा। शनिवार को लगभग आधा दर्जन जगहों पर नुक्कड़ सभा के माध्यम से बसपा के वरिष्ठ नेता व रसड़ा विधायक उमाशंकर सिंह ने बसपा समर्थित निर्दल प्रत्याशी पूनम सिंह के पक्ष में जमकर प्रचार किया। श्री सिंह ने खास तौर पर बसपा के मूल वोटरों से पार्टी की समर्थित व पढ़ी लिखी निर्दल प्रत्याशी के पक्ष में मतदान कर बैरिया नगर पंचायत का चौमुखी विकास का मार्ग प्रशस्त करने की अपील उपस्थित कार्यकर्ताओ व बैरिया की सम्मानित जनता से की। विधायक उमाशंकर सिंह ने कहा कि इस बार बैरिया नगर पंचायत में परिवर्तन की लहर बयार चल रही है। किसी के बहकावे में न आकर अपना मतदान निर्दल प्रत्याशी पूनम सिंह के पक्ष में करके बैरिया के विकास में जाति धर्म,सम्प्रदाय से अलग हटकर बैरिया नगर पंचायत को मॉडल नगर पंचायत बनाने में सहयोग की अपील किया। महिला प्रत्याशी के लिये आरक्षित नगर पंचायत बैरिया में इस बार हर प्रत्याशी व उनके समर्थक अपनी जोर आजमाइश में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे है। कोई इस बार नगर पंचायत में परिवर्तन की लहर बता रहा है तो कोई पुनः सत्ता पर काबिज होने की बात दमदारी से कर रहा है। वोटर भी अपने अपने ढंग से इन प्रत्याशियों को परखने के काम भी बखूबी कर रहें हैं। चुनाव की तिथि जैसे जैसे नजदीक होती जा रही है वैसे वैसे प्रत्याशियों का प्रचार जोर पकड़ता जा रहा है। अब देखना होगा कि ये लहर सत्ता का परिवर्तन करती है या सत्ता की हनक दुबारा सत्तासीन कराती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!