जनसंपर्क विभाग,पूर्वोत्तर रेलवे,वाराणसी

जनसंपर्क विभाग,पूर्वोत्तर रेलवे,वाराणसी
सं-01
वाराणसी 07 मई,2023; अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत वाराणसी मंडल के देवरिया सदर स्टेशन को भी चयनित किया गया है। देवरिया सदर स्टेशन को पुनर्विकसित कर यात्रियों को अत्याधुनिक यात्री सुविधाएं प्रदान की जायेगी। अमृत भारत योजना के तहत चयनित वाराणसी मंडल के सभी 15 स्टेशनों को शहर की कला एवं संस्कृति को समाहित करते हुए स्टेशन के स्वरूप को विकसित किया जायेगा। इसके साथ ही पार्किंग, एप्रोच ,प्रकाश व्यवस्था तथा साइनेज में भी वाँछित सुधार किया जाएगा।
अमृत भारत योजना के अन्तर्गत 26.43 करोड़ की लागत से देवरिया सदर स्टेशन को पुनर्विकसित कर अत्याधुनिक बनाया जायेगा।
1- रु 1.20 करोड़ की लागत से देवरिया सदर स्टेशन के सरकुलेटिंग एरिया, सम्पर्क मार्ग,पानी की निकासी के साथ पैदल आने जाने वाले यात्रियों के लिये पाथवे का निर्माण कराया जायेगा ।
2- रु 30 लाख की लागत से आगमन-प्रस्थान भवन तथा नई दो पहिया,तिन पहिया एवं चार पहिया वाहनों हेतु पार्किंग का निर्माण किया जायेगा ।
3- रु 15 लाख की लागत से पोर्च का निर्माण कराया जायेगा।
4- रु 10 करोड की लागत से रूफ प्लाजा सहित 12 मीटर चौड़े पैदल उपरिगामी पुल (Fob) का निर्माण होगा।
5- रु 2.45 करोड़ की लागत से प्लेटफॉर्म का उच्चीकरण, सरफेस में सुधार, प्लेटफार्मों पर शेड एवं फाल्स सीलिंग का कार्य भी कराया जाएगा ।
6- रु 26 लाख की लागत से यात्री प्रतीक्षालय में सुधार कर आकर्षक एवं सुविधाजनक बनाया जायेगा।
7- रु 1.50 करोड़ की लागत से अन्य सौंदर्यीकरण के कराए जायेंगे।
8- रु 85 लाख की लागत से ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड, डिजिटल क्लॉक, ऑटो एनाउंसमेंट एवं अनारक्षित एवं आरक्षित टिकट काउन्टरों में सुधार किया जाएगा।
9- रु 1.58 करोड़ की लागत से स्टेशन पर लिफ्ट, फसाड लाइटिंग , साइनेज,लाइटिंग एवं पंखे की व्यवस्था कराई जायेगी।
10- रु एक करोड़ की लागत से द्वितीय प्रवेश द्वार(सेकेण्ड इन्ट्री) का निर्माण कराया जायेगा ।
11- रु 1.12 करोड़ की लागत से पचास हजार गैलन क्षमता के नये वाटर टैंक का निर्माण कराया जायेगा ।
देवरिया सदर स्टेशन पर अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं से संबंधित सभी कार्यों के लिए निविदाये आमंत्रित की गई हैं । निविदाओं के निस्तारण के उपरान्त कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ लक्ष्यावधि मे पूरा किया जाएगा।
देवरिया सदर स्टेशन के समग्र विकास को लेकर बनाई गई योजनाएं पूर्ण होने के उपरान्त यात्रियों को बड़े स्टेशन पर आने का सुखद एहसास होगा।

अशोक कुमार
जनसंपर्क अधिकारी, वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!