युवक की पहाड़ी पर मिली लाश, हत्या की आशंका*
युवक 29 अप्रैल को दिल्ली से डेहरीऑनसोन के लिए रेलवे टिकट लिया था.
पांडू प्रतिनिधि
अनिल शर्मा
झारखण्ड पलामू :- जिले के पांडू प्रखंड के सबसे ऊँची चोटी खैरा पहाड़ पर रविवार के दिन निर्माणाधीन शंकर जी के मंदिर के पास मिली अज्ञात व्यक्ति की लाश. जैसे हीं लास का पता चला ख़बर आग की तरह चारो तरफ फैल गई. सुचना मिलते हीं पांडू थाना प्रभारी पवन कुमार पूरे दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच लाश को अपने कब्जे में लिया. हालाकिं कुछ ही घंटों बाद लास की पहचान गौरव कुमार पिता राज किशोर राम निवासी ग्राम राजबरिया , थाना नवीनगर, जिला औरंगाबाद बिहार के रूप में हुई है. उसके पॉकेट से 29 अप्रेल के दिन लिया गया रेलवे टिकट भी बरामद हुआ है जो की दिल्ली टू डेहरी ऑनसोन तक का है. जानकारी मिली है कि वह अपने पूरे परिवार के साथ दिल्ली में ही रहता था. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. लेकिन पांडू पुलिस का कहना है कि लाश को पोस्टमास्टम के लिए भेजा गया है, जब तक पोस्टमास्टम रिपोर्ट नहीं आ जाता कुछ भी नहीं कहा जा सकता है.