ब्यूरो रिपोर्ट पलामू
पाटन प्रखंड के शगुना में हीरो शगुन ऑटोमोबाइल्स शोरूम का उद्घाटन मुख्य अतिथि रहे मेयर अरुणा संकर
सगुना पाटन मुख्य मार्ग में हीरो शगुन ऑटोमोबाइल शोरूम का उद्घाटन मेदिनीनगर मेयर अरुणा संकर शगुना पंचायत मुखिया मंजू देवी के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया मेयर अरुणा संकर को मुखिया मंजू देवी के द्वारा एवं केलहार मुखिया जैनुल सिद्दीकी के द्वारा बुके देकर सम्मानित किया गया मेयर ने बोली की पाटन क्षेत्र में इस तरह के प्रतिष्ठान खुलने से क्षेत्र के लोगों को बहुत बड़ा फायदा होगा इस क्षेत्र के लोग 26 किलोमीटर का दूरी तय करके मेदिनीनगर बाइक खरीदने सर्विसिंग करवाने जाते थे अब इन सभी के क्षेत्र में ऐसा प्रतिष्ठान खुल गया है कि अब मेदिनीनगर जाने की आवश्यकता नहीं है मेयर अरुणा संकर सगुना मुखिया मंजू देवी विधायक प्रतिनिधि अशोक तिवारी प्रोपराइटर आशुतोष पांडे रवि रंजन के द्वारा दो क्रेता को चाबी सौंपा गया प्रोपराइटर आशुतोष पांडे रवि रंजन ने बोले कि ग्राहक की संतुष्टि ही मेरा पहली प्राथमिकता है इस क्षेत्र के लोगों को मैं ऐसा तालमेल बनाकर रखूंगा की शिकायत का मौका नहीं दूंगा इस कार्यक्रम में क्षेत्र के बहुत सारे गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे