दिलीप भारती की रिपोर्ट
जिलाधिकारी ने किया राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय का औचक निरीक्षण, मिली खामियां
प्रभारी एमओआईसी एवं मेडिकल अफसर समेत 6 लोगों के वेतन आहरण पर रोक, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी से स्पष्टीकरण तलब
दो कार्मिक मिले अनुपस्थित, एक दिन का वेतन काटने का दिया निर्देश
डीएम ने तीन दिन के भीतर आवश्यक सुधार करने का दिया निर्देश
देवरिया, (R9भारत) 9 मई
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज अपराह्न राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय चटनी-गढही का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई गंभीर खामियां मिली जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने प्रभारी एमओआईसी, एक मेडिकल ऑफिसर एवं तीन स्टाफ नर्स के मई माह के वेतन आहरण पर रोक लगाते हुए हुए क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी से स्पष्टीकरण तलब किया है। उन्होंने कहा कि आयुष लोक स्वास्थ्य की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण इकाई है। इसमें लापरवाही क्षम्य नहीं है।
आयुष सुविधाओं का उपयोग करें जनपदवासी:डीएम
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आयुष विभाग द्वारा जनपद में कुल 41 स्वास्थ्य केंद्र संचालित किए जा रहे हैं, जो आयुर्वेदिक, होम्योपैथी तथा यूनानी जैसी पारंपरिक पद्धतियों से रोगियों का इलाज कर रहे हैं। वर्तमान समय मे मौसमी बदलाव के चलते सर्दी, खांसी, बुखार के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। उन्होंने जनपदवासियों से आयुष सुविधाओं का अधिक से अधिक उपयोग करने का अनुरोध किया। कहा कि एक रुपये की पर्ची कटाकर आयुष चिकित्सक से चिकित्सकीय परामर्श एवं निःशुल्क दवाएं प्राप्त की जा सकती हैं