शेख मोईनुद्दीन जिला ब्यूरो चीफ R9 भारत
यूनाईटेड हेल्थ वर्कर्स वेलफेयर एसोसिएशन के संभाग अध्यक्ष बने डॉ. योगेश पवार
आज भोपाल में हुए आयोजन में एम एस एम ई की कार्यशाला में मध्यप्रदेश के सभी हेल्थ वर्कर्स की मीटिंग में प्रदेश के सभी जिले के सदस्यों को बुलवाया गया जिन्होंने अपने अपने कार्यो को लेकर विवरण यूनाईटेड हेल्थ वर्कर्स एसोसिएशन भोपाल के समक्ष प्रस्तुत किया जिसमें संभाग स्तर पर अध्यक्षों की नियुक्ति की गई जिसमें होशंगाबाद संभाग के लिए बैतुल जिले के हेल्थकेयर प्रोवाइडर डॉ योगेश पवार को मनोनीत किया गया जिन्हें 3 जिलों का अतिरिक्त प्रभार भी मिला है जिसमे हरदा , बैतुल , होशंगाबाद शामिल है इनके द्वारा पूर्व में स्कूल , कॉलेज , आई टी आई , एवं पुलिस विभाग को सी पी आर की ट्रेनिग दी गई थी अब सभी स्कूलों में , कॉलेजों एवं शासकीय , गैर शासकीय विद्यालय , सभी विभाग के कार्यालयों में जा कर सी पी आर की ट्रेनिग कराए जाएगी जिससे हार्ट अटैक आने पर त्वरित उपचार कैसे दिया जाता है उसकी ट्रेनिग इनकी टीम द्वारा दी जाएगी और अधिक से अधिक लोगो को जागरूक किया जाएगा साथ ही आपातकाल में घायलों का कैसे उपचार दिया जाता है इस बारे में भी जानकारी दी जाएगी यूनाईटेड हेल्थ वर्कर्स वेलफेयर एसोसिएशन बैतुल के जिला अध्यक्ष डॉ. संदीप परिहार , जिला सचिव डॉ. भरत यादव , प्रवक्ता डॉ. सुमित मदरेले , जिला प्रमोटर डॉ. सुजाता सिंह , डॉ. हजारे मैडम , जिला प्रशिक्षण अधिकारी रोशनी पवार , जिला मीडिया प्रभारी शेख मोईनुद्दीन एवं बैतूल टीम द्वारा नवनियुक्त पदाधिकारी डॉ योगेश पवार को बधाइयां दी गई ।।