कजरू कला एवं डाला कला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर एएनएम की प्रतिनियुक्ति दो दिन में
—————————————-
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी विश्रामपुर से पांडू प्रखंड में संचालित सभी स्वास्थ्य केन्दों पर पदस्थापित एवं प्रतिनियुक्ति चिकित्सक, एएनएम एवं अन्य कर्मियों की सूचि मांगी
—————————————-
विश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची पांडू प्रमुख नीतू सिंह
—————————————
पांडू प्रमुख नीतू सिंह ने विश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ लिली स्टेला पूर्ती से मुलाकात की एवं स्वास्थ्य विभाग की गतिविधियों पर चर्चा की.
सुदूर ग्रामीण एवं विकास के मामले में पिछड़े पांडू प्रखंड में स्वास्थ्य विभाग के सभी कार्यक्रमों को धरातल पर उतारने का निर्देश दिया.
प्रमुख नीतू सिंह ने कहा “ये सुनिश्चित करें कि प्रखंड के स्वास्थ्य केंद्रों में पदस्थापित एवं प्रतिनियुक्त सभी कर्मी ससमय केंद्र पर उपस्थित रहें”
प्रमुख नीतू सिंह ने पांडू प्रखंड के सभी कर्मियों की सूचि मोबाईल नंबर सहित उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
पांडू प्रखंड मुख्यालय के स्वास्थ्य केंद्र पर एक महिला चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति के मुद्दे पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने सिविल सर्जन, पलामू को पत्राचार करने की बात कही.
कजरू कला एवं डाला कला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर एएनएम की प्रतिनियुक्ति कर केंद्र को चालू कराने के मुद्दे पर दो दिनों में कारवाई का भरोसा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने दिलाया.
/
नीतू सिंह
प्रमुख, पांडू