थाना निशातपुरा पुलिस ने धारदार हथियार के साथ शातिर चोर किया गिरफ्तार

प्रेस नोट, थाना निशात पुरा
स्टेट कोऑर्डिनेटर मध्यप्रदेश भोपाल से साहिल की विशेष रिपोर्ट
MN 8878420082

थाना निशातपुरा पुलिस ने धारदार हथियार के साथ शातिर चोर किया गिरफ्तार

आरोपी से चोरी की मोटरसाइकिल कुल कीमती 45 हजार रूपये का मशरूका बरामद

वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा चोरी, नकबजनी की घटनाओं की रोकथाम व फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु दिए गये दिशा निर्देशन में थाना निशातपुरा टीम द्वारा शातिर चोर से 01 मोटर साईकिल कीमती लगभग 45 हजार रूपये एवं धारदार हथियार बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई।

थाना निशातपुरा क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाओं की रोकथाम एवं आरोपियों की पतारसी हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी रूपेश दुबे के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। इसी तारतम्य में दिनांक 11/05/2023 को थाने पर सूचना प्राप्त हुई कि एक संदिग्ध व्यक्ति रतन कालोनी करोंद में मोटर साईकिल पर धारदार छूरा लिये घुम रहा है, कि तस्दीक हेतु थाने से गठित टीम रवाना हुई तथा मौके पर पहुंचकर तलाश किया और संदिग्ध व्यक्ति को चोरी की मोटर साईकिल व धारदार हथियार सहित मेहनत व लगन से घेरा बंदी कर पकडा। आरोपी से दिनांक 26/04/2023 को थाना निशातपुरा से चोरी गई मोटर साईकिल क्रमांक MP04QJ7361 अपराध क्रमांक 349/22 धारा 379 भादवि में चोरी का मशरूका एवं एक धारदार हथियार बरामद किया है।

आरोपी का विवरण:- जगदीश अहिरवार उर्फ कोयल पिता ख्यालीराम अहिरवार उम्र 20 साल निवासी चंकी यादव के मकान में किराये से कलारी के पीछे पंचवटी कालोनी करोंद भोपाल।

बरामद मशरूका:-   01 दोपहिया वाहन कीमती लगभग 45 हजार रूपये एवं धारदार हथियार।

अपराधिक रिकार्ड-

क्र., अपराध क्रमांक व धारा
वाहन क्रमांक, थाना

1-349/22 धारा 379 भादवि
MP04QJ7361, निशातपुरा।

2-394/22 धारा 25 आर्म्स एक्ट
एक धारदार हथियार, निशातपुरा।

उक्त सहारानीय कार्य में निरीक्षक रूपेश दुबे, प्रधान आरक्षक 1408 मोहन श्रेष्ठ, आरक्षक 1888 मनीष उपाध्याय, आरक्षक 87 महेश मालवीय, आरक्षक 960 चतर सिंह, आरक्षक 1398 ओमप्रकाश जाटव, आरक्षक 3527 जितेन्द्र मालवीय की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!