झिरन्या तहसील के ऐसे कई बाजार है जहां पीने की पानी की भारी समस्या

राहुल राठौर झिरन्या

झिरन्या तहसील के ऐसे कई बाजार है जहां पीने की पानी की भारी समस्या

एवं क्षेत्र के हाट बाजार में पानी पीने की व्यवस्था की जाए चिरिया हेलापड़ावा बोरवाल मलगांव कोटा व आसपास के सभी बाजार में पीने के पानी की व्यवस्था पंचायत द्वारा या ठेकेदार द्वारा की जाए ॥ कहीं ग्रामीण दूर-दूर से ग्रामीण आते हैं उन्हें पानी पीने का नहीं मिल पाता है कोई समाजसेवी भी आगे आ सकता है पशु से लेकर इंसान तक बाजार में पानी के लिए परेशान हो रहे हैं कृपया ग्रामीण सरपंच सचिव ठेकेदार ध्यान दे
और हमारे क्षेत्र के नेतागण भी ध्यान दें सिर्फ चुनाव के समय ही ग्रामीणों को भारी प्रलोभन देते हैं पर जो जन मुद्दे हैं जो जन समस्या है उन पर ध्यान कोई नहीं देता अपनी वाहवाही लूटते हैं एवं फोटो खिंचवाने तक ही सीमित रहते हैं लेकिन किसी ने भी पानी और ग्रामीणों के जो असल मुद्दे हैं उस और ध्यान नहीं दिया जाता है इससे ग्रामीणों को भारी समस्या का सामना करना पड़ता है बाजारों में आम नागरिकों के साथ-साथ व्यापारियों को भी पीने के पानी के लिए दूर-दूर भटकना पड़ता है कहीं व्यापारी तो घर से पानी भरकर लाते हैं बाजारों का हर साल ठेका होता है और व्यापारियों से बाजार बैठक भी लिया जाता है और कहीं जगह बाजारों में तो व्यापारियों से 50 से ₹100 बाजार बैठक लिया जाता है इस पैसे का आखिर पंचायत करती क्या है हफ्ते में एक दिन पानी की व्यवस्था भी नहीं कर पाते हैं तो फिर बाजार बैठक लेने का क्या फायदा उसमें पानी पीने की समस्या बनी रहती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!