सेक्टर बैठक लेने पहुंचे संभाग समन्वयक दामजीपुरा…

सेक्टर बैठक लेने पहुंचे संभाग समन्वयक दामजीपुरा

दामजीपुरा — मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला बैतूल विकासखंड भीमपुर सेक्टर क्रमांक01 दामजीपुरा की बैठक लेने नर्मदापुरम संभाग समन्वयक कौशलेश तिवारी दामजीपुरा के प्राचीन शिव मंदिर देवलघाट पहुंचे एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों कि सेक्टर बैठक ली गई स्वागत उद्बोधन में नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति खुर्दा के अध्यक्ष एवं परामर्शदाता लवकेश मोरसे ने बताया की दामजीपुरा सेक्टर में 11 ग्राम पंचायत है जिसमे 20 ग्राम विकास प्रस्फुटन समितिया है जिसमे से 18 समिति के अध्यक्ष सचिव एवं प्रतिनिधि उपस्थित है संभाग समन्वयक तिवारी जी का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया एवं समस्त प्रतिनिधियों का परिचय कर बैठक की सुरुवात की गई ,कौशलेश तिवारी के द्वारा बताया गया कि मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद अब सरकार के समस्त विभागों की नोडल एजेंसी है और हमें जितना हो सकता है जन जन तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाना है इसको लेकर प्रत्येक हितग्राहियों से संपर्क कर उन्हें योजनाओं की जानकारी प्रदान करनी है मध्यप्रदेश सरकार की जो योजनाएं चल रही है उन योजनाओं का प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी आप हम सब की है अभी मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद 10 विभाग की 22 योजनाओं का प्रचार प्रसार का काम कर रहा है अभी वर्तमान में हमने लाडली बहना योजना को लेकर प्रतिशत काम किया है हम सबको हमारे गांव के अंदर स्वेक्षिता से सामूहिकता का भाव जगाकर स्वालंबन समाज का निर्माण करना है हम लोगो 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस एवं 23 जून को विश्व योग दिवस मनाना है जिसमे हर गांव-गांव में योग ध्यान की जागरूकता के लिए हार्टफुलनेस संस्था कान्हा शांति वनम हैदराबाद से हमारे बीच ट्रेनर आएंगे और हमे योग ध्यान की ट्रेनिंग देंगे हम सबको जिम्मेदारी लेनी है और अधिक से अधिक संख्या में लोगो को ध्यान और योग से जोड़ना है,बैठक के अन्त में मंदिर परिसर में लक्ष्मी तरु का पौधा रोपण किया गया बैठक में ब्लाक समन्वयक सरिता पाठक,पेसा ब्लाक समन्वयक संकरलाल चौहान,सरपंच अनिल उइके, आशाराम पटेल,शिक्षक गजेंद्र सोलंकी,ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति से गौतम तायड़े,उषा डिकारे, शिवप्रसाद कवडे,प्रकाश उइके, सुन्दरलाल कासडे,गजेंद्र भलावी,रोहना भास्कर, सीतराम चौहान,नंदलाल आठवा,महादेव मरकाम,संजय धुर्वे,स्यामलाल इवने,संतुलाल भास्कर,स्यामलाल सलामे,जंगलसा परते, लतिका सोनी,अर्जुन इवने,प्रकाश इरपाचे,संकर ककोडिया,सूरज ठाकरे,जियालाल इरपाचे, एवं कमलेश लोखंडे उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!