आवश्यक सूचना
धरना प्रदर्शन धरना प्रदर्शन धरना प्रदर्शन
खैरागढ़, छुईखदान, गंडई के प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही एवं तानाशाही रवैया अपनाने के चलते बढ़ते अपराध जैसे अवैध चखना दुकानों में अवैध शराब पिलाए जाने को रोकने, उक्त रास्ते को साफ सफाई करने व चखना दुकानों द्वारा अवैध शराब पिलाए जाने से राहगीरों ( आम नागरिकों ) को होने वाली परेशानी एवं ठेलकाडीह, देवरी सहित अन्य स्थानों में आम जनता को होने वाली परेशानियों के समाधान के लिए भीम रेजिमेंट द्वारा दिनांक 12/5/2023 को समय 11 बजे धरना प्रदर्शन कर पुतला दहन किया जाएगा एवं प्रदेश में बड़े स्तर में हो रहे भ्रष्टाचार को रोकने हेतु ज्ञापन सौपा जायेगा।
कार्यक्रम में भीम रेजिमेंट खैरागढ़, छुईखदान, गंडई के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों की उपस्तिथि अनिवार्य है।
स्थान – खैरागढ़ (अम्बेडकर चौक)
समय – 11 बजे
विनीत – समस्त भीम रेजिमेंट, खैरागढ़, छुईखदान,गंडई