जिले के सुस्त अधिकारियों के लापरवाही के कारण राज्य सरकार सहित दो अन्य मंत्रीयो का भीम रेजिमेंट द्वारा किया गया पुतला दहन
सत्ता सरकार होने के बावजूद भी जिला प्रशासन नही रोक पायी पुतला दहन
खैरागढ़ छुईखदान गँडई जिले में अधिकारियों के सरक्षण में कई अवैध धंधे चरम पर है ।जिसके चलते कई मामलो को लेकर भीम रेजिमेंट के जिलाध्यक्ष उमेश कोठले के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना किया गया। धरने में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, आबकारी मंत्री कवासी लखमा, नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया, विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा सहित जिला प्रशासन के नाम जमकर मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। जिसके बाद भीम रेजिमेंट के कार्यकर्ताओं द्वारा खैरागढ़ बस स्टैंड में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्री कवासी लखमा, मंत्री शिवकुमार डहरिया का पुतला दहन किया गया। पुतला दहन करने के बाद खैरागढ़ जिला कलेक्टर कार्यलाय के मुख्य द्वार पर पुनः जमकर नारेबाजी की गई जिसके बाद अपर कलेक्टर मुख्य द्वार पहुंचे जहां भीम रेजिमेंट के पदाधिकारियों ने अपर कलेक्टर को जमकर फटकार लगाते हुवे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं राज्यपाल के नाम 9 बिंदुओं में की गई जनहित की मांग को 15 दिवस के भीतर पूरा करने कहा गया अन्यथा उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी जिसमे अपर कलेक्टर द्वारा ज्ञापन में जनहित के 9 बिंदुओं की मांग पर जल्द से जल्द कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया।
क्या है पुरा मामला
भीम रेजिमेंट के जिला उपाध्यक्ष पप्पू पात्रे के द्वारा 24 अप्रैल को आबकारी विभाग में अवैध चखना दुकान संचालित होने एवं चखना दुकानों से होने वाले अन्य गंभीर समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौपा गया था। लेकिन आबकारी विभाग ने किसी भी प्रकार की कार्यवाही नही की जिसके बाद भीम रेजिमेंट के जिला अध्यक्ष उमेश कोठले ने 4 मई को जिला कलेक्टर को पुनः जिला उपाध्यक्ष पप्पू पात्रे द्वारा आबकारी विभाग को दिए ज्ञापन में कार्यवाही करने एवं आबकारी विभाग के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की गई। जिसके बाद भी जिला कलेक्टर द्वारा उक्त मामले में किसी प्रकार की कार्यवाही नही करने पर आक्रोशित भीम रेजिमेंट खैरागढ़ द्वारा धरना प्रदर्सन कर मुख्यमंत्री सहित दो अन्य मंत्री का पूतला दहन किया गया ।
यह है वन नो जनहित के मामले
जनहित के नौ समस्याओ को लेकर भीम रेजिमेंट के सौपे ज्ञापन में प्रथम मांग में विकास कार्य में हो रहे भ्रष्टाचार में जांच करने की मांग की गई, दृतिय मांग में खैरागढ़ आबकारी विभाग के सरंक्षण में चल रहे चखना दुकानों मे अवैध शराब पिलाए जाने पर रोक लगाने एवं उक्त स्थान को साफ सफाई कराए जाने की मांग की, तृतीय मांग में जिले के अन्तगर्त आने वाले ठेलकाडीह जो राजनांदगांव से खैरागढ़ आने वाले मुख्य मार्ग में प्रतिदिन सड़क दुर्घटना होने की जानकारी देते हुवे ठेलकाडीह के हेल्थ एन्ड वेलनेस सेंटर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा दिया जाए एवं ग्राम देवरी के उपस्वास्थ्य केंद्र को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बनाने की मांग की है । चौथी मांग में लो .नी.वी. के द्वारा किया जा रहे मारूटोला से देवरी एवं देवरी सड़क निर्माण में अवैध खनन व गुणवत्ताहिन सामग्रियों का उपयोग कर पुल पुलिया निर्माण कार्य की जांच कर ठेकेदारों को दंडित करने की मांग की, पांचवी मांग में जिले में अवैध रूप से संचालित हो रही कबाड़ी दुकानों में उपयोग होने वाले वाहनों में नशीले पदार्थो के परिवहन की जानकारी देते हुवे अवैध कबाड़ी दुकानों के संचालक के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की साथ ही महीने भर पूर्व दाऊचौरा के कबाड़ी दुकान के संचालक द्वारा गैर कानूनी सामग्रियों का परिवहन करने के चलते कार्यवाही के नाम पर उसकी गाड़ी बस को जप्त करने की जानकारी देते हुवे उक्त संचालक के ऊपर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की गई। छटवे मांग में बताया गया की जिला कलेक्टर खैरागढ़ कार्यालय में आम जनता एवं जनप्रतिनिधि द्वारा भ्रस्टाचार को लेकर कई शिकायत आज तक पेंडिंग में होने की जानकारी देते हुवे बताया गया की एफसीआई गोदाम जो अमलीडीह कला में निर्माण हो रहा उसमे ठेकेदार द्वारा डस्ट से कार्य करने की शिकायत, इस प्रकार की पूर्व में 4 दिन पहले बुंदेली के 60 लाख की सी सी रोड सह नाली निर्माण में भ्रष्टाचार को लेकर शिकायत किया गया उसमे भी जल्द कार्यवाही करने की मांग की गई। सातवी मांग में बताया गया की पूरे जिले में अधिकारियों द्वारा सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की धज्जियां उड़ाए जाने की जानकारी देते हुवे बताया गया की जिले के अनेकों कार्यालय में अब तक सूचना पटल नहीं लगाए जाने एवं कई अधिकारियों द्वारा सूचना सही समय में देना की जानकारी देते हुवे उक्त विभागों पर कार्यवाही करने की मांग की है। आठवी मांग में जिले के पटवारियों के द्वारा आदेश के विपरीत कार्य करने की जानकारी देते हुवे कहा गया की जिले के अधिकांश पटवारी अपने हल्का कार्यालय को छोड़कर शहर में निजी कार्यलय बनाकर रहने के कारण आम जनता को आने जाने से लेकर कई समस्या होने की जानकारी देते हुवे पटवारियों पर लगाम लगाने की मांग की है। नवें मांग में जिले में अधूरे निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की है। ज्ञापन व धरना प्रदर्शन में धरना प्रदर्शन में बेमेतरा भीम रेजिमेंट के जिला कार्यकारणी अध्यक्ष हेमंत बंजारे, केसीजी महिला जिला अध्यक्ष मीना पाल, केसीजी जिला उपाध्यक्ष पप्पू पात्रे, जिला ग्रामीण अध्यक्ष राजेश बंजारे, खैरागढ़ अध्यक्ष आर्यन बेरवाशी, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष नेमीचंद वर्मा, जिला मीडिया प्रभारी गोपी वर्मा, जिला सोशल मीडिया प्रभारी दीनू प्रकाश भरती, साजा सोशल मीडिया प्रभारी दिनेश मनहरे, ठेलकाडीह अध्यक्ष जयकारण टंडन, छुईखदान ब्लॉक अध्यक्ष राजू बंजारे,
खैरागढ़ ग्रामीण अध्यक्ष अजय डहरे, तुषार बेरवांशी, विक्की टंडन, लक्ष्मण लहरे,हरीश बंजारे, गोल्डी लहरे, रमन टंडन, दद्दू लहरे, लल्ला लहरे, विशाल लहरे, पवन टंडन, टिकेंद्र कोठले, सेवक लहरे, कोमल जांगड़े, गुलशन टंडन, नंदू जांगड़े सहित भीम रेजिमेंट के अन्य कार्यकर्ताओं की उपस्तिथि रही।