शांति समिति से जुड़ी समुदाय की महिलाओं ने पुलिस के साथ मिलकर दिलवाया दिवंगत महिला को न्याय…

प्रेस नोट, भोपाल पुलिस
स्टेट कोऑर्डिनेटर मध्यप्रदेश भोपाल से साहिल की विशेष रिपोर्ट
MN 8878420082


शांति समिति से जुड़ी समुदाय की महिलाओं ने पुलिस के साथ मिलकर दिलवाया दिवंगत महिला को न्याय

जन सहयोग से महिला सुरक्षा मे कार्य करने वाली महिला पुलिसकर्मियो को दिया गया पुरस्कार

जन संवाद से न्याय प्राप्त करने की दिशा में महिलाओं का बढ़ा है आत्मविश्वास, अधिक संख्या मे महिलाओं ने की है यौन शोषण व घरेलु हिंसा के प्रकरणों की रिपोर्ट

पुलिस आयुक्त श्री विनीत कपूर द्वारा महिला ऊर्जा हेल्प डेस्क प्रभारियों की समीक्षा बैठक ली गई, इस समीक्षा बैठक मे पूरे जिले की ऊर्जा हेल्प डेस्क मे कार्य करने वाली महिला कर्मचारियो को बुलाकर उनके कार्यों व सर्वश्रेष्ठ प्रकरणों की समीक्षा की गई।

इस अनुक्रम में कमला नगर क्षेत्र में एक प्रकरण पुलिस के सामने आया था, जिसमें शांति समिति की महिलाओं ने थाने मे आकर एक महिला के साथ होने वाली प्रताड़ना के सम्बंध में जानकारी दी, जब पुलिस ने इसकी गहनता से जांच की तो पाया कि उक्त महिला की संदिग्ध अवस्था में मृत्यु हुई हैं तथा मोहल्ले की महिलाओ द्वारा दिये गये ठोस प्रमाणों के आधार पर पुलिस ने गहन विवेचना की और धारा आत्महत्या के लिये उकसाने हेतु उक्त महिला के पति के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ़्तार किया गया। उक्त सम्पुर्ण कार्यवाही में समुदाय की महिलाओं ने विशेष योगदान दिया। ऐसा प्रकरण महिला प्रधान आरक्षक सुनंदा द्वारा समीक्षा बैठक मे रखा गया।

थाना गोविंद पुरा क्षेत्र में महिला प्र0 आरक्षक सोनिया पटेल द्वारा आटो चालकों के विशेष सहयोग से ऐसी बालिकाएं जो भटक गई थी अथवा अपराधियों के चुंगल मे फँसकर शोषण का शिकार हो सकती थी, जिन्हे बचाने व सकुशल घर पहुँचाने में विशेष भूमिका निभाई गई। इसी क्रम में थाना कोलार क्षेत्र की महिला आरक्षक चमेली के द्वारा बताया गया कि किस तरह से वहां पर उन्होने शोषण की शिकार बालिकाओं को बचाने मे समुदाय का सहयोग किया गया।

थाना टीला क्षेत्र में दो महिलाओ व 3 पुरूषो द्वारा शादीसुदा महिला को धोखे से खिलचीपुर में बेच दिया गया था। पति द्वारा गुमसुदगी की रिपोर्ट पर महिला प्र0 आरक्षक शाहिदा ने स्टॉफ के सहयोग से सभी आरोपियों को गिरफ़्तार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

थाना निशातपुरा क्षेत्र ने महिला हहेल्प डेस्क प्रभारी उप निरीक्षक मोनिका गौर द्वारा गरीब परिवार की नाबालिक बालिका से हुए रेप प्रकरण में सुझबूझ व काऊंसलिंग के आधार पर आरोपियों को गिरफ़्तार करने व पीड़ित बालिका को शासकीय अनुदान का लाभ दिलाने में विशेष योगदान रहा है।

उल्लेखनीय है कि ऊर्जा हेल्प डेस्क के संचालन की समीक्षा करने की मासिक बैठक के दौरान उक्त उप्लब्धियों पर चर्चा की गई। इसके पूर्व एडिशनल डीसीपी श्रीमती ऋचा चौबे द्वारा विगत वर्ष निरंतर चलाये गये जन जागरूकता अभियान के कारण महिलाओं का आत्मविश्वास बढ़ा है एवं वे जागरूक हुए हैं और उन्होने आगे आकर पुलिस की सेवाओं का लाभ लिया है और पुलिस के जन संवाद का तथा जन सुरक्षा/जागरूकता अभियानों का तथा कानूनी जानकारी के प्रचार प्रसार के कारण अधिक महिलाएं सामने आकर अपनी रिपोर्ट लिखा रही हैं और न्याय प्राप्त कर रही हैं।

इस पर डीसीपी हेडक्वार्टर श्री विनीत कपूर द्वारा सभी को बधाई दी गई, और कहा कि आपके द्वारा बहुत अच्छा कार्य किया गया और जन संवाद, जन सहयोग आगे भी जारी रखेंगे। इस सम्बंध मे शक्ती समितियों को पुन: सक्रीय करे तथा एक सप्ताह मे शक्ती समितियों का पुनर्गठन कर नाम की सूची प्रस्तूत करे ताकि एक जून तक इन्हे शक्ती समिति के कार्ड वितरित किये जा सकें तथा इसमे समाजिक संगठनो, गैर सरकारी संस्थाओ व शासकीय संस्थाओं का यथासंभव सहयोग प्राप्त करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!