राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत बी सर्टिफिकेट परीक्षा का आयोजन किया गया
संवाददाता इदरीश विरानी
दामजीपुरा/शासकीय महाविद्यालय भीमपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत बी सर्टिफिकेट परीक्षा का आयोजन किया गया। कार्यकर्म की शुरूवात प्रभारी प्राचार्य लेखराम दर्शीमा द्वारा अतिथि स्वागत एवम् उद्भोदन के साथ की ।एनएसएस पुरुष इकाई के कार्यक्रम अधिकारी सहा प्राध्यापक शंकर सातंकर द्वारा इस परीक्षा का आयोजन किया गया। जिला संगठन dr सुखदेव डोंगरे द्वारा एनएसएस महीला इकाई एवम् पुरुष इकाई के स्वयं सेवको को संबोधित किया गया एवम् साक्षात्कार लिया गया। पदमावती महाविद्यालय पूंजी से पर्यवेक्षक के रुप में उपाथित श्री रोहित जैन द्वारा बच्चो को निरन्तर समाज सेवा के माध्यम से अपना विकास करने की बात की सातनकर द्वारा बताया गया की किस तरह से एनएसएस के माध्यम से राष्ट्रपति भवन तक का सफर तय कर सकते हैं। अंत में यदुवंशी द्वारा आभार व्यक्त किया गया।