ग्राम-बलिगांव में पीसीसी पथ का हुआ उद्घाटन ।
ग्रामीण महिलाओं ने किया उद्घाटन।
अगिआंव विधायक कॉमरेड मनोज मंज़िल के विधायक मद से 14,99,000 रुपये की लागत से बलिगांव महादलित टोला में श्रीराम मांझी के घर से दिलीप तांतों के घर होते हुए स्कूल तक पीसीसी निर्माण कार्य कराया गया है । यह रास्ता काफी गलीज बना हुआ था,पीसीसी निर्माण कार्य होने से स्कूली बच्चों समेत आमजनों को काफी सहूलियत होगी ।
प्रमुख नेताओं में अगिआंव विधायक कॉमरेड मनोज मंज़िल, गड़हनी अंचल सचिव सुनील कुमार,विधायक प्रतिनिधि राम छपित राम,माले नेता अवधेश पासवान,राम नारायण राम,दसरथ राम,राम ईश्वर राम,युवा नेता विकास कुमार और विकास राम मौजूद रहे।