बलिया न्यूज
डिस्ट्रिक्ट रिपोर्टर प्रभुनाथ सिंह पत्रकार आर 9 भारत बलिया
बलिया से बीजेपी के प्रत्याशी सन्त कुमार उर्फ मिठाई लाल गुप्ता जीत हासिल हुई है जबकी सन्त कुमार मिठाई लाल गुप्त को 18022 मत मिला है वही संजय उपध्या को 14003 मत प्राप्त हुआ है इसप्रकार सपा प्रत्याशी लछमण गुप्ता को 7462 मात्र मिला है। इसप्रकार रसड़ा मे बसपा प्रत्याशी बिनय शंकर ने जीत हासिल कर पचीस वषो से काबिज बशिष्ठनरायण को हार खानी पड़ी। इसप्रकार सहतवार मे नीरज सिंह गुड्डू का बनाया जलवा बरकरार रहा। उनकी पत्नी सरिता सिंह को जीत हासिल हो गई है। मनियर मे सपा प्रत्याशी रीतू ने 4911 मत प्राप्त कर अपना जीत हासिल कर लिया है बैरिया मे बीजेपी प्रत्याशी शान्तीदेबी ने निर्दल प्रत्याशी पुनम सिंह से जोरदार टक्कर के साथ जीत हासिल कर ली है। इसप्रकार नगरा के लिए इन्दु देबी ने 5761 मत प्राप्त कर अपना जीत हासिल कर ली है ।बासडीह मे सपा का प्रत्याशी सुनिल सिंह चोटी ने जीत हासिल कर लिया है। इनको कुल 3715 मत प्राप्त हुआ है इसप्रकार बेल्थरा रोड से बीजेपी के प्रत्याशी रेनू गुप्ता ने जीत हासिल कर अपना प्रतिद्वंदी भावना नारायण को हरा दिया है इसप्रकार सिकन्दरपुर से भाजपा को भारी जीत हासिल हुआ है सावित्री देबी ने निर्दल प्रत्याशी गणेश सोनी को भारी मतो से पराजित किया है