स्लग-निर्दली प्रत्याशी ने मारी बाजी।
स्क्रिप्र्ट-अशोक शुक्ला।
प्लेस-लखीमपुर खीरी।
दिनांक-13-05-2023
एंकर-नगर पालिका अध्यक्ष पद लखीमपुर के निर्दलीय प्रत्याशी डॉक्टर इरा श्रीवास्तव की 2898 वोटों से हुई जीत
आज 13 मई को लखीमपुर शहर के राजापुर मंडी में नगर निकाय चुनाव की मतगणना संपन्न हुई जहां नगर पालिका अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी डॉक्टर इरा श्रीवास्तव 2898 वोटों से जीत हुई निर्दलीय प्रत्याशी डॉक्टर इरा श्रीवास्तव ने समाजवादी पार्टी प्रत्याशी रामा मोहन बाजपेई को 2898 वोटों से पराजित किया दूसरे स्थान पर सपा प्रत्याशी और तीसरे स्थान पर भाजपा प्रत्याशी पुष्पा सिंह रही जहां जीत के बाद निर्दलीय प्रत्याशी डॉक्टर इरा श्रीवास्तव को जीत का सर्टिफिकेट दिया गया जिसके बाद निर्दलीय प्रत्याशी डॉक्टर इरा श्रीवास्तव के समर्थकों में खुशी की लहर है।