@भोपाल पुलिस
स्टेट कोऑर्डिनेटर मध्यप्रदेश भोपाल से साहिल की विशेष रिपोर्ट
आंगनवाड़ी की बालिकाओ को कराया पुलिस थाने का भ्रमण-
महिला व बाल संरक्षण हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में भोपाल पुलिस द्वारा निरंतर अभियान चलाये जा रहे हैं, इसी क्रम में थाना एमपी नगर के बाल कल्याण अधिकारी उप निरीक्षक आर के मिश्रा द्वारा शिवाजी नगर आँगनवाड़ी की बालिकाओ व शिक्षिकाओं को ऊर्जा डेस्क, बाल कल्याण इकाई व थाना की कार्य प्रणाली से रुबरु कराया गया एवं महिला, बाल संरक्षण व सायबर अपराधों से बचाव व रोकथाम हेतु जानकारी दी तथा बच्चियो को गुड टच, बेड टच के की जानकारी देकर जागरुक किया गया एवं हेल्पलाइन नम्बर साझा किये गये।