शिवसेना का दुसरा चरण तोड़ो यात्रा जुन से होगी प्रारंभ
छत्तीसगढ़ शिवसेना प्रमुख धनंजय सिंह परिहार द्वारा आगामी पुरे प्रदेश में तोड़ो यात्रा निकाली जा रही है जिसका पहला चरण रायपुर से प्रारंभ होगी व आगामी दुसरा चरण का रूप रेखा तैयार करने शिवसेना प्रदेश सचिव ठा दिनेश सिंह ने शिवसेना जिला कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों की मीटिंग ली व भ्रष्टाचार की कमर तोड़ने भ्रष्ट नेताओं की पोल खोलने तोड़ो यात्रा का रूप रेखा तैयार कवर्धा से प्रारंभ होकर गड़ई,साल्हेवारा, बैताल रानी, छुईखदान, उदयपुर,अतारिया,जालबाधा,होते हुए खैरागढ़ में खत्म होगी जिसमें प्रदेश प्रमुख जी के साथ प्रदेश के सभी जिलों से पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता हजारों की संख्या में शामिल होंगे मीटिंग में , प्रदेश सचिव ठा दिनेश सिंह, ने वरिष्ठ पत्रकार आदित्य सिंह परिहार को पार्टी की सदस्यता दिलाई जिसमें मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष कौशलेंद्र सिंह बघेल, सचिव राम ठाकुर , प्रवक्ता नितिन भानडेकर, गुरु मानिकपुरी, भानु वर्मा,पहलाद वर्मा, सचिन , उपस्थित थे