प्रेस विज्ञप्ति, थाना बाग सेवनिया
स्टेट कोऑर्डिनेटर मध्यप्रदेश भोपाल से साहिल की विशेष रिपोर्ट
MN 8878420082
बागसेवनिया पुलिस ने चन्द घण्टे मे किया दो लूटों का खुलासा।
आरोपी को गिरफ्तार कर लूट का माल और वारदात मे प्रयुक्त गाडी को किया बरामद।
आरोपी ने एक ही दिन मे दो लूट की बारदातो को दिया अंजाम।
पैदल राह चलती महिला से मोबाईल और स्कूटी सवार महिला से लूटा पर्स।
अपने महंगे शौक पूरा करने के लिए की लूट।
पहली लूट के आरोपी को तलाश रही थी पुलिस, इसी दौरान आरोपी चढा पुलिस के हत्थे।
आरोपी से लगभग 39,500/- रुपये का मशरूका बरामद ।
घटना का विवरण- थाना बागसेवनिया क्षेत्र अन्तर्गत दिनांक 14/05/23 को हुई लगातार दो लूट की बारदातो की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस आयुक्त नगरीय पुलिस भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र, अति. पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा लुटेरो की धरपकड़ हेतु निर्देशित किया गया था।
उक्त तारतम्य में पुलिस उपायुक्त जोन-2 श्रीमती श्रद्धा तिवारी के मार्गदर्शन एवं अति. पुलिस उपायुक्त जोन-2 श्री राजेश सिंह भदौरिया, सहायक पुलिस आयुक्त मिसरोद श्री अमित कुमार मिश्रा के निर्देशन मे थाना प्रभारी बागसेवनिया निरी. संजीव कुमार चौकसे के नेतृत्व मे एक टीम का गठन किया गया जिसके द्वारा चंद घंटो मे ही अलग-अलग क्षेत्रो मे कार्य कर थाना क्षेत्र मे हुई दो लूट की बारदातो का खुलासा किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
घटना क्रमांक – 1 दिनांक 14/05/23 को फरियादिया वर्षा आठोले पिता रूपपाल आठोले उम्र 27 वर्ष नि. म.न. 137/2ए साकेत नगर बागसेवनिया भोपाल ने रिपोर्ट किया कि मैं प्रायवेट नौकरी करती हूँ तथा आज दोपहर करीबन 03.15 बजे स्वास्तिक मेडीकल बिल्डिंग वाली लाइब्रेरी मे पढाने जा रही थी मै अपने मोबाईल फोन पर ऑनलाईन क्लास ले रही थी और अपना मोबाईल चलाते चलाते जैसे ही अंशुल तिवारी के घर के पास वाली गली मे पहुची कि मेरे पीछे से एक स्कूटी सवार लडका अपनी स्कूटी को चलाते हुए आया और मेरे दाहिने हाथ से मेरा मोबाईल फोन रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स छीन कर भाग गया ।
घटना क्रमांक – 2 दिनांक 14/05/23 को फरियादिया कृतिका बरगाह पिता आशुतोष बरगाह उम्र 23 वर्ष नि. म.न. 209/2ए साकेत नगर बागसेवनिया भोपाल ने रिपोर्ट किया कि मैं C.F.A. की पढाई कर रही हूँ तथा आज शाम करीबन 07.00 बजे अपनी सहेली ईशा ठाकुर के साथ स्कूटी से बरखेडा रोड पर हनुमान मंदिर के पास पानी पूरी खाने जा रही थी स्कूटी मेरी सहेली चला रही थी और मै पीछे बैठी हुई थी और अपना पर्स कंधे पर साईड क्रॉस मे लटकाए हुए थी उस पर्स मे एस.बी.आई. बैंक का मेरा एक ATM, आधार कार्ड व 26500/- रुपये नगद रखे हुए थे हम लोग जैसे ही 4ए लाकेत नगर कि पुलिया क पास पहुचे कि पीछे से एक स्कूटी सवार लडका अपनी स्कूटी को चलाते हुए आया और मेरे कंधे पर लटका मेरा पर्स छीन कर भाग गया ।
कार्यवाही का विवरण-
दौराने विवेचना फरियादिया द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर घटनास्थल के पास लोगो को हुलिया बता कर व घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो मे फुटेज चैक कर आरोपियो की तलाश की गई दौराने तलाश बताए गए हुलिए का एक लडका स्कूटी को चलाते हुए डी.आर.एम. रोड से बरखेडा पठानी तरफ जाते हुए दिखा जिसे हमराह स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकडा व नाम पता पूछने पर विवेक चन्द्र कुचबोरिया को गिरफ्तार किया गया है जिससे घटना के बारे मे पूछताछ किया जिसने बताया कि दिनांक 15/05/23 को 2ए साकेत नगर मे से एक पैदल चलते लडकी से मैने एक मोबाईल फोन छीन लिया था एवं उसके बाद और आगे जा कर 4ए साकेत नगर पुलिया पर दो लडकी स्कूटी से जा रही थी जिनमे से पीछे बैठी लडकी अपने कंधे पर एक पर्स लटकाए हुए थी जिसका मैने पर्स छीन लिया था जिस पर से आरोपी विवेक चन्द्र कुचबोरिया पिता अयोध्या प्रसाद कुचबोरिया उम्र 20 वर्ष नि. म.न. 17 एफ सेक्टर अयोध्या नगर भोपाल को गिरफ्तार किया गया है ।
बरामद मशरूका-
मोबाईल फोन रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स
20000/- रुपये नगदी
A.T.M. कार्ड व आधार कार्ड
घटना मे प्रयुक्त वाहन स्कूटी क्र. MP04/SZ-5902
गिरफ्तार आरोपी का विवरण-
1-विवेक चन्द्र कुचबोरिया पिता अयोध्या प्रसाद कुचबोरिया उम्र 20 वर्ष नि. म.न. 17 एफ सेक्टर अयोध्या नगर भोपाल ।
सराहनीय भूमिका-
निरी. संजीव कुमार चौकसे, सउनि. रामदेनी राय, प्रआर. अशोक सिंह तोमर, आर. पवनेश कुमार, आर. देवेन्द्र पलोडिया, आर. दीपक गुर्जर, आर. सत्यभान गुर्जर ।