बेरमो अनुमंडल बंद 18 मई को बिजली की समस्या को लेकर : इफतेखार महमूद
तीन महीना से अधिक रहा आंदोलन फिरभी कोई सुनवाई नहीं : महमूद
मोहम्मद इस्तियाक अहमद
ब्यौरो चीफ बोकारो संवाददाता।
बोकारो बेरमो ( झारखंड )आज 15 मई 2023 दिन सोमवार को ठेकेदार मजदूर यूनियन के महासचिव एवं झारखंड आंदोलनकारी भाकपा नेता माननीय इफतेखार महमूद ने कहा 3 महीना से लगातार बिजली को लेकर आंदोलन कर रहे हैं लेकिन बिजली विभाग का अधिकारी , और अधिकारी के साथ साथ वर्तमान सरकार भी मौन है इसलिए मजबूरी हो गया है 18 मई को अनुमंडल बंद करना बताते चलें कि अनुमंडल के विभिन्न पंचायत विभिन्न जगहों में कई जगह पर पोल की कमी और तार जर्जर हो चुकी है इसलिए अनुमंडल के विभिन्न जगहों से ग्रामीण जोर शोर से समर्थन कर रहे हैं साथ ही साथ श्री महमूद ने यह भी कहा बिजली बिल मे भी बढ़ोतरी का शिकायत आ रहा है जबकि वर्तमान सरकार का कहना था 100 यूनिट बिजली फ्री दिया जाएगा लेकिन अब तक नहीं मिला सरकार का वादा किया हुआ सिर्फ और सिर्फ पेपर में ही रहता है जमीनी स्तर पर नहीं उतरता है आखिर कब तक परेशान होंगे ग्रामीण यह मोदी मॉडल हो गया है विकास हो या ना हो विज्ञापन देते जाओ।