लोगों के कार्य त्वरित निष्पादन के लिए अनुमंडल प्रशासन सदैव तत्पर : एसडीओ
मोहम्मद इस्तियाक अहमद
ब्यौरो चीफ बोकारो संवाददाता ।
बोकारो बेरमो ( झारखंड ) आज दिनांक 15 मई 2023 दिन सोमवार बोकारो जिला के बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी आनंद कुमार ने कहा कि अनुमंडल स्तर पर आमलोगों का कोई भी कार्य त्वरित निष्पादन के लिए अनुमंडल प्रशासन सदैव तत्पर है वही लोगों की योजनाओं का सरकारी लाभ भी ससमय दिया जा रहा है , एसडीओ आनंद कुमार सोमवार को तेनुघाट स्थित अपने आवासीय कार्यलय में उक्त बातें पत्रकारों से कही। एसडीओ ने कहा कि बेरमो अनुमंडल में पानी बिजली समस्या पर्यावरण अधिक पर अनुमंडल प्रशासन गंभीर है और इसका लाभ हम लोगों को दिलाया जा रहा है ।
कहां की गर्मी में लोगों को पानी की किल्लत ना हो , इसके लिए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया है की गर्मी में क्षेत्र के लोगों को पीने के पानी के लिए परेशान ना होना पड़े इसके लिए विभाग द्वारा सभी उपाय किए जाए । और संबंधित जल मीनार से होने वाले पानी सप्लाई को दुरुस्त किया जाए। इसी प्रकार जहां भी चापाकल कि खराब होने की शिकायत मिले तो उसे अविलंब मरम्मत कराई जाए इसी प्रकार क्षेत्र में नियमित बिजली सप्लाई हो , इस बारे में भी संबंधित कार्यपालक सप्लाई हो , इस बारे में भी संबंधित कार्यपालक अभियंता को कहा गया है और उपभोक्ताओं द्वारा ज्यादा मीटर रीडिंग करने की शिकायत व समय पर बिजली बिल उपलब्ध ना होने की शिकायत वह अविलंब दूर किया जाए । इसी प्रकार शिक्षा के क्षेत्र में भी संबंधित पदाधिकारियों से कहा गया है कि विद्यार्थियों को स्कूलों मे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले इसके लिए कार्य करना है । वही स्वास्थ के क्षेत्र में भी सरकारी अस्पतालों को दुरुस्त किया गया है। कहां की बेरमो अनुमंडल मैं पर पर्यावरण की समस्या को देखते हुए संबंधित विभागों से कहा गया है की जिस सड़क पर ट्रकों द्वारा खनिज संपदा ले जाया जाता है उन सड़कों पर नियमित रूप से पानी का छिड़काव किया जाए और ट्रकों में त्रिपाल ढककर ले जाया जाए । जिससे लोगों को पर्यावरण से बचा हो सके। इसी प्रकार आमलोगों की अन्य समस्याओं के प्रति भी अनुमंडल प्रशासन गंभीर है और उसका समाधान की दिशा मैं कार्य किया जा रहा है ।